प्रशासन ने किये थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शहर वासियों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस हाई अलर्ट पर दिखी. शहर के सभी पूजा पंडालों के साथ विभिन्न चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट तैनात थे. किशनगंज : दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शहर की कानून व्यवस्था बनाये रखने व शहर वासियों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस हाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 2:16 AM

शहर वासियों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस हाई अलर्ट पर दिखी. शहर के सभी पूजा पंडालों के साथ विभिन्न चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट तैनात थे.

किशनगंज : दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शहर की कानून व्यवस्था बनाये रखने व शहर वासियों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस हाई एलर्ट पर दिखी. शहर के सभी पूजा पंडालों के साथ-साथ विभिन्न चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी. बीएमपी के जवान पूरे शहर में गश्त लगाते दिखे. प्रशासनिक चुस्ती के कारण शहर में छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर अभूतपूर्व शांति बनी रही. हालांकि त्योहार के दौरान स्थानीय प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्व में ही कर ली थी. शांति समिति की बैठक का आयोजन कर व शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से विचार-विमर्श कर प्रशासन ने कई कठिन नियम भी बना लिये थे, जिसका सीधा असर पर्व के दौरान देखने को मिला.
प्रत्येक पूजा पंडालों के सीसीटीवी से लैस होने तथा महिला व पुरुष पुलिस के सादी वरदी में लगातार स्थिति पर नजर बनाये रखने के कारण असामाजिक तत्वों के मंसूबे धराशायी हो गये. इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि त्योहारों के दौरान पुलिस बल को हाई एलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया था तथा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, संवेदनशील स्थानों व पूजा पंडालों में विशेष चौकसी बरती जा रही थी. इसके साथ ही स्थानीय टाउन थाना व शहर की हृदय स्थली गांधी चौक पर कंट्रोल रूप बनाये गये थे व एंबुलेंस व अग्निशमन दस्ता को भी एलर्ट कर दिया गया था.
पुलिस जवानों द्वारा लगातार गश्त जारी रखे जाने से शहर वासियों ने जम कर त्योहारों की खुशियां मना सके. इस मौके पर श्री रंजन ने जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए समुचित सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया.
फल चौक पर तैनात सुरक्षा बल के साथ एसडीओ मो शफीक, एसडीपीओ कामिनी बाला व अन्य.

Next Article

Exit mobile version