बारिश ने अरमान पर फेरा पानी

कन्हैयाबाड़ी : नवरात्र व दशहरा को ले प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा पूजा स्थलों में लगे मेले को ले जहां लोगों ने काफी तैयारी के साथ अपने अपने दुकानों को नाना प्रकार के सामानों से सजाये थे. लेकिन बारिश ने सबके आरमानों पर पानी फेर दिया. वहीं प्रकृति की मार ने उसे व्यापक घाटा में डाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 2:18 AM

कन्हैयाबाड़ी : नवरात्र व दशहरा को ले प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा पूजा स्थलों में लगे मेले को ले जहां लोगों ने काफी तैयारी के साथ अपने अपने दुकानों को नाना प्रकार के सामानों से सजाये थे. लेकिन बारिश ने सबके आरमानों पर पानी फेर दिया. वहीं प्रकृति की मार ने उसे व्यापक घाटा में डाल दिया़ बारिश का ऐसा कहर बरपा कि लोग अपने दुकानों को खोलने तक से महरूम रह गया, जबकि दुकानदार किशन कुमार, अमित कुमार, नरेश कुमार, आदि ने कहा कि हमलोग हजारों की लागत से दुकान में सामान लगाया लेकिन मां का आशीर्वाद हमें नहीं मिला़

Next Article

Exit mobile version