स्कूलों में शतरंज प्रशिक्षण जारी

किशनगंज : चेस इन स्कूल योजना के तहत शहर के लगभग सभी विद्यालयों में इन दिनों शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है़ संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने कहा कि स्थानीय सर सैयद नगर में स्थित क्रेसेंट पब्लिक स्कूल में भी अन्य स्कूलों की तरह पिछले दो वर्षों से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है़ यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 2:19 AM

किशनगंज : चेस इन स्कूल योजना के तहत शहर के लगभग सभी विद्यालयों में इन दिनों शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है़ संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने कहा कि स्थानीय सर सैयद नगर में स्थित क्रेसेंट पब्लिक स्कूल में भी अन्य स्कूलों की तरह पिछले दो वर्षों से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है़ यहां प्रति सोमवार संघ की ओर से संघ द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया़ फिडे द्वारा मान्यता प्राप्त शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को शतरंज सिखाया जाता है़

प्रशिक्षक श्री कर्मकार ने जानकारी दी कि इस योजना के कार्यान्वयन में विद्यालय के निदेशक गुलाम शाहिद, प्राचार्य वाजिदा तबस्सुम, उपाचार्य नारायण देव, प्रबंधक डा शमीम अख्तर के साथ साथ शिक्षक आसिफ इकबाल, मकसुम बदर, मसूद आलम, मो अकबर, बाबर आलम, निखत आरा बेगम एवं कुछ अन्य जनों से भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है़ प्रशिक्षुओं में भी अमरीन फातमा, समरीन रीदा, अबु कर, अकरम रेजा, आतिफ आलम, सगुफा, सुम्बुल, सादाब, माहे फलक, सादिया अफसी, रिदा तबारूक, अमानत अंजुम, दिल अफरोज, सादान बाबू, उमर फैसल एवं कुछ अन्य में अत्यंत उत्साह देखा गया़

Next Article

Exit mobile version