आक्रोशित लोगों ने एसडीओ को खदेड़ा, दो राउंड फायरिंग
निर्माणाधीन काली मंदिर की सेंटरिंग हटाये जाने से तनाव किशनगंज : एसडीओ मो शफीक के आदेश पर निर्माणाधीन काली मंदिर की सेंटरिंग तोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया. घटना खगड़ा जिला अतिथि गृह के सामने कालू चौक की है़ शुक्रवार देर शाम मंदिर तोड़ने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक का […]
निर्माणाधीन काली मंदिर की सेंटरिंग हटाये जाने से तनाव
किशनगंज : एसडीओ मो शफीक के आदेश पर निर्माणाधीन काली मंदिर की सेंटरिंग तोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया. घटना खगड़ा जिला अतिथि गृह के सामने कालू चौक की है़ शुक्रवार देर शाम मंदिर तोड़ने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक का जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया, तो एसडीओ के आदेश पर उनके अंगरक्षक ने दो राउंड फायरिंग की. पुलिस की ओर से गोली चलाये जाने पर भीड़ और उग्र हो गयी. पब्लिक के आक्रोश को देखते हुए एसडीओ मो शफीक भाग कर सर्किट हाउस में छिप गये.
सूचना मिलते ही एसडीपीओ कामिनी वाला, एएसपी अनिल कुमार, एडीएम रामजी साह, वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार, किशनगंज सर्किल निरीक्षक पुष्कर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मोरचा संभाल लिया़ एसडीओ मो शफीक के आदेश पर मंदिर तोड़े जाने की सूचना शहर में जंगल के आग की तरह फैल गयी़ बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित दर्जनों युवा घटनास्थल पर पहुंच गये और विरोध प्रदर्शन
आक्रोशित लोगों ने…
करने लगे. ये लोग एसडीओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे़
रात 10 बजे किया सड़क जाम :
इसी बीच रात दस बजे के करीब विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं का एक समूह घटनास्थल से हट कर खगड़ा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया़ एक तरफ महिलाएं और बच्चे घटनास्थल पर जमे थे, तो दूसरी ओर युवक एनएच 31 पर टायर जला कर प्रदर्शन कर रहे थे़ लोगों का आरोप था कि एसडीओ मो शफीक एक विशेष समुदाय के पक्ष में काम करते है़ं लोगों का कहना था कि एक ओर एसडीओ स्वयं खड़ा होकर खगड़ा में ही सरकारी जमीन पर ईमामवाड़ा का निर्माण कराते है़ं वहीं दूसरी ओर वर्षों पुराने मंदिर जिसका जीर्णोद्धार का काम चल रहा है उसे तुड़वाने का काम करते है़ं
डीएम ने कराया शांत :
काफी मान मनौव्वल के बाद युवाओं के एक शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखी़ डीएम पंकज दीक्षित के आश्वासन के बाद लगभग पांच घंटे एनएच जाम रहने के बाद अहले सुबह ढाई बजे जाम हटाया गया़, लेकिन मंदिर के समीप सुबह तक लोग जमे रहे़ उधर शनिवार को निर्माण स्थल के आस-पास की सभी दुकानों को प्रशासन ने बंद करा दिया और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. उधर से होकर आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है.
क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ मो शफीक आलम ने स्वीकार किया कि आत्मरक्षार्थ गोली चलाने का निर्देश अपने अंगरक्षक को दिया था. दो राउंड फायर किया गया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर मंदिर निर्माण स्थल पर गये थे.
टायर जला किया एनएच 31 जाम
विरोध प्रदर्शन करतीं महिलाएं.
एसडीओ की तबादले की मांग पर अड़े
पांच घंटे तक बाधित रहा आवागमन
डीएम के आश्वासन के बाद हटा जाम, आवागमन हुआ बहाल
मंदिर निर्माण कार्य स्थगित रखने का डीएम ने दिया निर्देश
कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को कोई अधिकार नहीं है़ जिस जगह मंदिर निर्माण कराया जा रहा था, वहां अगले आदेश तक के लिए यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में निर्माण कार्य को आगे बढ़ाना गैर कानूनी है़
पंकज दीक्षित, डीएम, किशनगंज