हिंसक झड़प में चार घायल

किशनगंजः शहर के ठाकुरबाड़ी रोड में हुए हिंसक झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार रवींद्र साहा, पिता बांके लाल साहा, तांती बस्ती निवासी से लोन दिलाने के नाम पर प्रदीप राम द्वारा रुपये की उगाही कर ली गयी थी. वर्षो बीत जाने के बाद भी लोन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 4:47 AM

किशनगंजः शहर के ठाकुरबाड़ी रोड में हुए हिंसक झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार रवींद्र साहा, पिता बांके लाल साहा, तांती बस्ती निवासी से लोन दिलाने के नाम पर प्रदीप राम द्वारा रुपये की उगाही कर ली गयी थी.

वर्षो बीत जाने के बाद भी लोन नहीं मिलने पर जब रवींद्र ने रुपये वापस करने की मांग की तो प्रदीप राम, पिता स्व बनारसी राम, रवींद्र ठाकुर, चंदन राम सहित कई अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं रवींद्र को बचाने आये उनके भाई जितेंद्र साहा, धर्मेद्र साहा व योगेंद्र साहा की भी उनलोगों ने पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे. उनलोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां घायलों की स्थिति चिंताजनक है.

Next Article

Exit mobile version