इग्नू का सत्र नहीं होता है लेट

गोष्ठी . इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक ने कार्यक्रम को किया संबोधित गोष्ठी को संबोधित करते इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा एम सफदरे, प्राचार्य प्रो डा टीवीआरके राव. मारवाड़ी कॉलेज में इग्नू स्टडी सेंटर द्वारा शनिवार को आयोजित की गयी प्रेरण गोष्ठी किशनगंज : इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा एम सफदरे आज़म ने कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 2:13 AM

गोष्ठी . इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक ने कार्यक्रम को किया संबोधित

गोष्ठी को संबोधित करते इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा एम सफदरे, प्राचार्य प्रो डा टीवीआरके राव.
मारवाड़ी कॉलेज में इग्नू स्टडी सेंटर द्वारा शनिवार को आयोजित की गयी प्रेरण गोष्ठी
किशनगंज : इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा एम सफदरे आज़म ने कहा है कि इग्नू का सत्र कभी भी लेट नहीं होता है क्योंकि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर एडमिशन से लेकर परीक्षा फार्म भरने एवं रिजल्ट प्रकाशित करने का शेड्यूल बना हुआ है़ डा आज़म मारवाड़ी कॉलेज में इग्नू स्टडी सेंटर द्वारा शनिवार को आयोजित प्रेरण गोष्ठी में बोल रहे थे़ उन्होंने नव नामांकित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इग्नू की डिग्री की मान्यता पूरे विश्व में है और इग्नू की पाठ्य सामग्री को देश के विद्वानों की टीम मिलकर तैयार करती है़
डॉ आज़म ने कहा कि आगामी जनवरी सत्र में भी स्नातक स्तर के कोर्स में एससी-एसटी छात्र-छात्राओं का एडमिशन निःशुल्क लिया जाएगा़ इस योजना का लाभ एससी-एसटी वर्ग के लोग अवश्य उठायें. अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल प्रो डॉ टीवीआरके राव ने कहा कि इग्नू की डिग्री लेकर छात्र आइएएस और आइपीएस भी बने है़ं
उन्होंने मन लगाकर पढ़ने का आह्वान किया़ इग्नू स्टडी सेंटर के समन्वयक डॉ सजल प्रसाद ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि एक ही वक्त पर एक ही प्रश्नपत्र पर देश-विदेश में सभी शाखाओं में एक साथ इग्नू परीक्षा लेती है, इसलिए इग्नू डिग्री की मान्यता विदेशों में भी है़ गोष्ठी को डा जेपीएन विकर्तन ने भी संबोधित किया जबकि सहायक समन्वयक प्रो के डी पोद्दार, प्रो यूसी यादव, डा सुरेन्द्र रामानंद, प्रो संतोष कुमार सिंह, अर्णव लाहिड़ी, आर एन पी गुप्ता, सी पी सिंह, मुन्ना दास आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version