पत्नी की हत्या नृशंस . पति पर लगा आरोप
वारदात में मृतक की सास रहमुन निशा, शौतन गुलबदन की भी संलिप्तता बतायी जाती है़ तीनों ने मिल कर मोमीना खातून को बड़े बेरहमी से पीट पीट कर मौत की नींद सुला दी़ कोचाधामन : कोचाधामन थाना क्षेत्र के बलिया पंचायत अंतर्गत अंधासुर वार्ड नंबर छह में मो मुजाहिद आलम ने अपनी पत्नी 25 वर्षीय […]
वारदात में मृतक की सास रहमुन निशा, शौतन गुलबदन की भी संलिप्तता बतायी जाती है़ तीनों ने मिल कर मोमीना खातून को बड़े बेरहमी से पीट पीट कर मौत की नींद सुला दी़
कोचाधामन : कोचाधामन थाना क्षेत्र के बलिया पंचायत अंतर्गत अंधासुर वार्ड नंबर छह में मो मुजाहिद आलम ने अपनी पत्नी 25 वर्षीय मोहसीना खातून को पीट पीट कर मार डाला. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस हत्या की वारदात में मृतक की सास रहमुन निशा, शौतन गुलबदन की भी संलिप्तता बतायी जाती है़
तीनों ने मिल कर मोमीना खातून को बड़े बेरहमी से पीट पीट कर मौत की नींद सुला दी़ वहीं घटना की सूचना पर कोचाधामन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सीपी यादव, एसआई अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक तहकीकात कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया़
घटना 24 अक्टूबर सोमवार देर रात की है़ स्थानीय लोगों के अनुसार मोहसिना खातून की शादी पांच वर्ष पूर्व गांव के ही मुजाहिद आलम से हुई थी़ बीच में एक मृत बच्चे को जन्म भी दिया था तब से आज तक वह बच्चा नहीं दे सकी़ फिर मृतक के पति ने दो वर्ष पूर्व दूसरी शादी गुलबदन से की तब से आज तक मतृका के साथ हर दिन झगड़ा होते रहता था़ परंतु इस तरह के प्रताड़ना सहन नहीं होने पर तीन दिन पूर्व विवाहिता ने ग्रामीणों से पंचायत बैठाने के लिए संपर्क भी की थी.
इसी बीच सोमवार चार बजे से मृतक के साथ पति, सास एवं सौतन तीनों मिल कर झगड़ा व मारपीट करना शुरू कर दिया़ झगड़ा लगभग आधी रात तक चला़ अंतत: तीनों ने मिल कर मोहिसना की हत्या कर दी़ हत्या के बाद उसे डॉक्टर के पास भी ले गया़ जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया़ तब जाकर तीनों ने गांव वालों को उनके मरने की सूचना दे कर घर से फरार हो गया़ वहीं मोहसीना खातून की मायके उसी वार्ड में है . परिजन व बूढ़ी मां बेटी की बेरहमी से की गयी हत्या के बाद बिलख-बिलख कर रोते
हुए कहती अरे दरिंदा मेरी बेटी को नहीं रखना था तो छोड़ क्यों नहीं दिया़ वह मायके में जी लेती़ जिसे बेरहमी से हत्या कर दी गयी है़ समाचार प्रेषण तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी़ घटना की खबर पर लोगों का हुजूम मृतक के घर पर जुटने लगे थे़ वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी घटना स्थल पर पहुंच चुके थे़