गड्ढा में डूबने से छात्रा की मौत
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के भंगही पंचायत के वार्ड संख्या छह में मंगलवार को गड्ढे में डूबने से एक 13 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी. मृतक मो तबरेज का पुत्री सोनी खातून शामिल है. मिली जानकारी अनुसार सोमवार दोपहर युवती स्थनीय सरकारी विद्यालय से पढ़ कर घर लौट रही थी. इसी दौरान भंगही से […]
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के भंगही पंचायत के वार्ड संख्या छह में मंगलवार को गड्ढे में डूबने से एक 13 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी. मृतक मो तबरेज का पुत्री सोनी खातून शामिल है. मिली जानकारी अनुसार सोमवार दोपहर युवती स्थनीय सरकारी विद्यालय से पढ़ कर घर लौट रही थी. इसी दौरान भंगही से भोड़हर जाने वाली सड़क में पुल के नीचे गड्ढा में युवती के शव को देखते हुए परिजनों को इसकी जानकारी दी. जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला.
घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं जानकारी मिलते ही भंगही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय साह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ ही कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दिया. मामले को लेकर अंचल पदाधिकारी दयाशंकर तिवारी ने बताया मामले की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा दिया गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद रिपोर्ट आते ही सरकारी योजना का लाभ दिया जाएगा.