किशनगंज : जियापोखर थानेदार के खिलाफ व्यवसायियों में उबाल
पौआखाली : गुरुवार की देर शाम शिकायत मिलने पर जियापोखर थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव को थानाक्षेत्र के कद्दुभिट्टा बाजार में गंगा चौधरी नामक व्यवसायी को साथ थाना चलने को कहना महंगा पड़ गया. उन्हें इसके लिए अन्य व्यावसायियों का कोपभाजन बनना पड़ा. करीब तीन घंटे तक व्यवसायियों ने थानाध्यक्ष के अलावा थाना में पदस्थापित एक […]
पौआखाली : गुरुवार की देर शाम शिकायत मिलने पर जियापोखर थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव को थानाक्षेत्र के कद्दुभिट्टा बाजार में गंगा चौधरी नामक व्यवसायी को साथ थाना चलने को कहना महंगा पड़ गया. उन्हें इसके लिए अन्य व्यावसायियों का कोपभाजन बनना पड़ा. करीब तीन घंटे तक व्यवसायियों ने थानाध्यक्ष के अलावा थाना में पदस्थापित एक चौकीदार पुत्र पर अवैध उगाही और मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जियापोखर थानाध्यक्ष के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. जिस वक्त व्यवसायियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था उस वक्त प्रदर्शन स्थल से थानाध्यक्ष दीपनारायण यादव कद्दुभिट्टा एसएसबी कैंप के पास एसएसबी अधिकारी और जवानों के बीच सुरक्षित मौजूद थे.
जबकि अफवाह यह फैली थी कि प्रदर्शनकारियों ने थानाध्यक्ष को बंधक बना लिया है. उधर घटना की सूचना ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर ललन पांडे को मिलते ही तत्काल इसकी जानकारी एसपी राजीव मिश्रा को देकर पौआखाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महफूज़ आलम, सुखानी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, पाठामारी थानाध्यक्ष राहुल वर्मन के अलावे दर्जनभर पुलिसकर्मियों के साथ देर रात कद्दुभिट्टा बाजार पहुंचे और घटना स्थल पर मौजूद बंदरझुला पंचायत के मुखिया लालबाबू कर्मकार, पूर्व मुखिया साबीर आलम व पूर्व प्रखंड उपप्रमुख एकरामुल हक के साथ मिल कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने में सफल रहे. उधर पुलिस अधिकारियों की टीम ने घटना की वास्तविक स्थिति से अवगत होने के लिए व्यवसायी गंगा चौधरी, राजू सिंह, विनोद कुमार सहित आधे दर्जन लोगों की शिकायतें सुनी.
एसपी का सौंपी जायेगी रिपोर्ट
व्यवसायी गंगा चौधरी ने पुलिस टीम के समक्ष कहा कि गुरुवार की शाम थानाध्यक्ष ने एक चौकीदार के पुत्र के कहने पर कि वे शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं प्रतिष्ठान पहुंच कर हमें थाना लेकर चलने का जबरन प्रयास किया. इसका परिजनों सहित आसपास के व्यवसायियों ने विरोध किया. व्यवसायियों ने आये दिन जियापोखर थानाध्यक्ष और एक कथित चौकीदार पुत्र पर जबरन उगाही करने का आरोप भी पुलिस इंस्पेक्टर के समक्ष लगाया है.
शिकायत सुनने के बाद व्यवसायियों को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए इंस्पेक्टर ललन पांडे ने पूरी जांच रिपोर्ट एसपी को हस्तगत कराने की बात कही है. वहीं जियापोखर थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव ने अपने ऊपर लगाये गये तमाम आरोपों को सोची-समझी साजिश का हिस्सा बताते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध कारोबार और शराबियों पर अंकुश लगाने का यह नतीजा है. मुझे बदनाम करने की पूरी कोशिश की जा रही है. मेरे खिलाफ कभी किसी ने वरीय पुलिस अधिकारीयों से शिकायत पूर्व में क्यों नहीं की? उन्होंने खुद को बंधक बनाने की बात से इंकार करते हुए कहा कि व्यवसायी गंगा चौधरी को जबरन नहीं बल्कि आग्रह पूर्वक थाना चलने का अनुरोध किया था. उधर पूर्व उपप्रमुख एकरामुल हक, मुखिया लालबाबू कर्मकार, पूर्व मुखिया साबीर आलम ने पुलिस प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है़
मामले की जांच की जिम्मेवारी ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडे को सौंपी गयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.