19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा में 885 अभ्यर्थी अनुपस्थित

केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित दूसरे चरण की सिपाही भर्ती की परीक्षा रविवार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी.

किशनगंज. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित दूसरे चरण की सिपाही भर्ती की परीक्षा रविवार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 04 केंद्र बनाये गये थे. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, एक पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान कुल 2226 परीक्षार्थियों को भाग लेना था. पर 885 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है. मालूम हो कि परीक्षा छह चरणों में संचालित होगी. परीक्षार्थी परीक्षा से दो घंटे पूर्व ही केंद्र पहुंचने लगे थे.

सभी परीक्षा केंद्रों पर बाहर गेट पर ही एक-एक परीक्षार्थी की तलाशी लेने के बाद उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति दी गयी. परीक्षा हॉल में मोबाइल आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर जाने पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी थी. सभी परीक्षार्थियों के बैग और मोबाइल आदि पहले ही परीक्षा हॉल से बाहर अलग रखवा दिये गये थे. परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द निषेधाज्ञा लागू की गयी थी. जिसके तहत 200 मीटर के दायरे में पांच या पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसके अलावा प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार के जुलूस निकालने, लाउडस्पीकर बजाने तथा अग्नेयास्त्र लेकर चलने पर रोक लगायी गयी थी. परीक्षा देकर बाहर निकल रहे परीक्षार्थियों ने प्रशासन की व्यवस्था के प्रति संतोष जाहिर किया. जिला मुख्यालय स्थित इंटर हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल व नेशनल हाई स्कूल को केंद्र बनाया गया था. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते देखे गये. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, डीईओ जफर आलम, नोडल पदाधिकारी अजमल खुर्सीद,थानाध्यक्ष संदीप कुमार परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे.

अगामी होने वाली परीक्षा की तिथि

बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन के लिए शेष चरणों की लिखित परीक्षा दिनांक 18.08.2024 (रविवार), दिनांक 21.08.2024 (बुधवार) दिनांक 25.08.2024 (रविवार) एवं दिनांक 28.08.2024 (बुधवार) को एकल पाली में संचालित होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें