जब्त शराब के साथ गिरफ्तार युवक व जब्त कार.
पहले भी बड़ी मात्रा में बरामद हुई है शराब फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस द्वारा दीपावली के दिन दो युवकों को 122 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने की घटना कोई नयी नहीं है. इससे पहले भी पुलिस कई बार बड़ी मात्रा में शराब और इसके परिवहन में इस्तेमाल लायी जा रही वाहन को जब्त […]
पहले भी बड़ी मात्रा में बरामद हुई है शराब
फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस द्वारा दीपावली के दिन दो युवकों को 122 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने की घटना कोई नयी नहीं है. इससे पहले भी पुलिस कई बार बड़ी मात्रा में शराब और इसके परिवहन में इस्तेमाल लायी जा रही वाहन को जब्त करने में सफल रही है. जानकारी मुताबिक पुलिस की इस कार्रवाई से पूर्व 30 जुलाई को शहर के अस्पताल रोड में एक गैरेज में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 35 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को एक बंगाल नंबर की इंडिका गाड़ी के साथ धर दबोचा था.
बीते 13 अक्टूबर को फारबिसगंज-जोगबनी मार्ग के मटियारी के समीप एक दिव्यांग को उसके ट्राई साईकिल में छुपा कर नेपाल से लाया जा रहा 70 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. तीन जुलाई को भी भागकोहेलिया नया टोला के एक घर में छापामारी के दौरान पुलिस ने 84 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. 25 जुलाई को फारबिसगंज-जोगबनी मार्ग के बाथनाहा चौक पर हुई छापामारी के दौरान नेपाली शराब की दो सौ बोतल लदे एक ऑटो को जब्त किया गया था.
इसके अलावा भी ऐसे कई मौके हैं जब पुलिस को अवैध शराब और इसके कारोबार में संलग्न लोगों के खिलाफ कार्रवाई में सफलता मिल चुकी है. खास बात ये कि पुलिस शहर में फल फूल रहे अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णत: अंकुश लगा पाने में अब तक सिरे से नाकाम साबित हुई है.