11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरनाक घाटों की होगी बैरिकेडिंग

तैयारी . जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का लिया जायजा छठ पर्व को लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने जिले के विभिन्न छठ घाटों का िनरीक्षण किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. किशनगंज : जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित बुधवार को छठ घाटों […]

तैयारी . जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का लिया जायजा

छठ पर्व को लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने जिले के विभिन्न छठ घाटों का िनरीक्षण किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
किशनगंज : जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित बुधवार को छठ घाटों का स्थल निरीक्षण किया़ हिंदुओं के आस्था का महापर्व छठ पर साफ सफाई एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया़ विगत दिनों नदियों में उफान के कारण छठ घाटों पर अब भी पानी जमा है़ जिसके कारण छठ घाटों की स्थिति दयनीय एवं खतरनाक है़ खगड़ा देव घाट पर निरीक्षण के दौरान डीएम ने नप कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मिट्टी डाल कर सुविधाजनक बनाया जाये़
सुरक्षा के दृष्टिकोण से नदी में खतरनाक जगह जहां किसी के डूबने का खतरा हो वहां बैरिकेटिंग की जाये़ देवघाट खगड़ा रौलबाग के एनएच 31 के बगल में होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है़ इसके मद्देनजर एसपी राजीव मिश्रा ने पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया़ डीएम, एसपी सहित एएसपी अनिल कुमार, एसडीओ मो शफीक, एसडीपीओ कामिनी वाला, नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार आदि अन्य पदाधिकारी खगड़ा के अलावे प्रेमपुल घाट,
डे मार्केट धोबीपट्टी घाट, गांधी घाट, छेदी बागान घाट सहित सभी घाटों का स्थल निरीक्षण कर जहां भी जो भी दिक्कते व समस्या देखी उन्हें ससमय ठीक करते हुए दूर करने का निर्देश दिया़ कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार, दीपावली के संपन्न होते ही लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी क्षेत्र में शुरू हो गयी है. छठ को लेकर क्षेत्र के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. घाटों की साफ-सफाई में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग करने में लगे हैं. वहीं छठ को लेकर क्षेत्र के हाट-बजार में सूप, डालियों व अन्य सामग्री की खरीदारी जोरों पर है.
दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार, लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक आते ही लोगों ने जोर शेार से इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बाजारों में नारियल, केला सहित विभिन्न पर्व सामग्रियों की भरमार है. पिछले साल की तुलना में लगभग डेढ़ गुणा कीमतों पर पर्व की सामग्री बिक रही है. आम तौर पर 20 से 30 रुपये में बिकने वाला नारियल इस बार 60-80 रुपये के करीब बिक रहा है. बांस के दौउड़ा और सूप की कीमत भी आसमान छू रही है.
हाट बाजारों में बढ़ रही है चहल-पहल
प्रखंड के प्रमुख बाजारों दिघलबैंक, टप्पू, तुलसिया में लोग जमकर खरीददारी कर रहे है. महंगाई के बावजूद लोगों का उत्साह चरम पर है.
ग्रामीण स्वयं कर रहे घाटों की सफाई
प्रशासनिक उदासीनता के बाद छठ व्रती अपने स्तर से खुद छठ घाटों की सफाई में लग गये है. पहले चरण में घाटों की साफ सफाई, जल प्रवाह को दुरूस्त किया जा रहा है. छठ पूजा चार दिनों का अत्यंत कठिन और महत्वपूर्ण अनुष्ठान है. इसका आरंभ कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से होता है और कार्तिक शुक्ल सप्तमी को समाप्त होता है. प्रथम दिन नहाय खा के रूप में मनाया जाता है दूसरे दिन खरना का व्रत होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें