पत्नी व बच्ची की गला रेत हत्या
नरपतगंजः प्रखंड के मधुरा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या चार साहेबगंज में सोमवार की देर रात एक युवक ने अपनी पत्नी व डेढ़ वर्षीया पुत्री की दबिया व कुल्हाड़ी से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह आंगन में शोर मचाते हुए मौके से भाग गया. दो घंटे बाद वह लौट […]
नरपतगंजः प्रखंड के मधुरा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या चार साहेबगंज में सोमवार की देर रात एक युवक ने अपनी पत्नी व डेढ़ वर्षीया पुत्री की दबिया व कुल्हाड़ी से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह आंगन में शोर मचाते हुए मौके से भाग गया. दो घंटे बाद वह लौट कर आया और मृत पत्नी व बच्ची के पास ही रजाई ओढ़ कर सो गया. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज कर हत्यारे रामदेव मंडल से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा है.
शोर मचाते हुए भागा
सोमवार की मध्य रात्रि रामदेव मंडल ने सोये हुए अवस्था में अपनी पत्नी सारधा देवी को कुल्हाड़ी से प्रहार कर घायल कर दिया. इसके बाद दबिया से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद उसने अपनी डेढ़ वर्षीया पुत्री मौसम कुमारी की भी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह अपने आंगन में निकला और शोर मचाते हुए मौके से भाग निकला. हल्ला सुन कर आंगन के दूसरे घर में सोया उसका भाई जग
गया. उसने घर में जा कर खून सेसना भाभी व भतीजी का शव देख कर हल्ला किया.इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी.
बांध कर रखा गया आरोपी को : घटना के लगभग दो घंटे के बाद हत्यारा रामदेव चुपके से आकर पत्नी व बच्ची के शव के पास रजाई ओढ़ कर सो गया. भाई ने उसे सोया देख शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीण रामदेव को पकड़ कर उसकी पिटाई करने लगे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के पहुंचने तक उसे बांध कर रखा गया. पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष केके झा ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व दबिया को भी जब्त कर लिया. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज रामदेव मंडल से पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना पर फारबिसगंज के डीएसपी अजीत कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतका की सास बुचिया देवी, ससुर सदानंद मंडल व गोतनी फूलो देवी से पूछताछ की. हालांकि थाना में रामदेव मंडल ने पूछताछ के दौरान बताया कि हत्या क्यों और कैसे हुई इसका ज्ञान उसे भी नहीं है. लेकिन उसने हत्या किये जाने की बात स्वीकार की है. उसने पुलिस को बताया कि घटना के समय उसके ऊपर दैवी शक्ति आ गयी थी. उसे इस संबंध में कुछ भी याद नहीं है. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.