एसबीआइ मुख्य शाखा में लगी लोगों की लंबी लाइन :
किशनगंज : पुराने नोट की की अदला बदली करने एवं अपने बैंक खाते में रूपा जमा करने को लेकर लोग गुरूवार को बैंक खुलने से पहले से लाइन में लग कर खड़े हो गये़ एसबीआई मुख्य शाखा से सबसे पहले रूपये की निकासी कर निकले लहरा निवासी नदीम ने बताया कि धर में एक रूपया […]
किशनगंज : पुराने नोट की की अदला बदली करने एवं अपने बैंक खाते में रूपा जमा करने को लेकर लोग गुरूवार को बैंक खुलने से पहले से लाइन में लग कर खड़े हो गये़ एसबीआई मुख्य शाखा से सबसे पहले रूपये की निकासी कर निकले लहरा निवासी नदीम ने बताया कि धर में एक रूपया नहीं था़ इसलिए सुबह आठ बजे ही बैंक के गेट पर खड़े हो गये थे़ नदीम ने नोट दिखाते हुए कहा कि उसने आठ हजार रूपया विड्राल किया है उसे सौ सौ के सभी नोट बैंक से दिये गये है़
गांधी चौक स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक चंपक दास ने बताया कि साढ़े सौ बजे बैंक खोल दिया गया था़ दो काउंटर नोटों की अदलाबदली के लिए बनाये गये है़ उन्होंने बताया कि नोट बदलने के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा कार्ड,पेन कार्ड एवं सरकारी व निजी संस्थान द्वारा निर्गत परिचय पत्र के साथ उपलब्ध फार्म भर कर देने वालों को चार हजार रूपये बदल कर दिये जा रहे है़