बस ने ट्रक को मारी टक्कर, दो की मौत

दुर्घटनाग्रस्त बस को ट्रैक्टर से ले जाती पुलिस. किशनगंज : राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर फरिंगगोला स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट के समीप सिलीगुड़ी से कुशेश्वर स्थान जा रही जगदंबा बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी. इसमें दो की मौत हो गयी और 13 यात्री घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 3:54 AM

दुर्घटनाग्रस्त बस को ट्रैक्टर से ले जाती पुलिस.

किशनगंज : राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर फरिंगगोला स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट के समीप सिलीगुड़ी से कुशेश्वर स्थान जा रही जगदंबा बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी. इसमें दो की मौत हो गयी और 13 यात्री घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जिसमें एक की गंभीर हालात को देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. मृतकों में बस चालक बेगूसराय निवासी राम कुमार यादव व बस यात्री दरभंगा निवासी नामदेव यादव शामिल हैं.
घायलों में सिलीगुड़ी निवासी जरीना खातून, अंजर खान, मो नन्हें, सीजो खातून, राजेश जायसवाल, पूनता जायसवाल, अनंत कुमार जायसवाल, संतोष कुमार साहा, सहरसा निवासी ओम प्रकाश गुप्ता, विक्रम गुप्ता, मधुबनी निवासी वीरेंद्र नारायण राय व बेगूसराय निवासी पंकज कुमार शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तेज रफ्तार से सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही जगदंगा बस ने पीछे से ट्रक को ठोकर मार दी. इस दौरान कई यात्री घायल हो गये, जबकि बस चालक राम कुमार दुर्घटना के बाद स्टेरिंग से दब कर फंस गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जीप से सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि स्थानीय लोगों की मदद से बस चालक को निकालने का प्रयास जारी रहा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक व एसडीओ कामिनी बाला पहुंचीं.
बस ने ट्रक…
इस दौरान ट्रैक्टर की मदद से बस के हिस्से को खींच कर अलग किया गया और चालक को बाहर निकाल कर सदर अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान चालक और एक यात्री की मौत हो गयी, जिसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने सदर अस्पताल जा कर घायलों का हालचाल जाना. पुलिस मामले से जुड़ी हर पहलुओं की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version