दिघलबैंक : 500 और 1000 का नोट बंद होने के बाद आम लोग परेशान है.वही अफवाहों का बाजार भी काफी गर्म है. रविवार को दिघलबैंक बाजार में करीब 4:45 पर अचानक इन्कमटैक्स और सेलटेक्स की छापेमारी की अफवाह उड़ी,देखते ही देखते पांच मिनट में बाजार के बड़े बड़े किराना, साइकिल, कपड़ा, हार्डवेयर, स्टेशनरी की दुकानें बंद हो गयी. लोग भागने लगे बाजार में थोड़ी देर अफरा तफरी का माहौल ही गया.
अफवाह का बाजार गर्म
दिघलबैंक : 500 और 1000 का नोट बंद होने के बाद आम लोग परेशान है.वही अफवाहों का बाजार भी काफी गर्म है. रविवार को दिघलबैंक बाजार में करीब 4:45 पर अचानक इन्कमटैक्स और सेलटेक्स की छापेमारी की अफवाह उड़ी,देखते ही देखते पांच मिनट में बाजार के बड़े बड़े किराना, साइकिल, कपड़ा, हार्डवेयर, स्टेशनरी की दुकानें […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है