90 लाख रुपये के साथ व्यापारी गिरफ्तार
कार्रवाई . कोचाधामन प्रखंड के विशुनपुर बाजार के व्यापारी रुपये लेकर जा रहे थे सिलीगुड़ीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही […]
कार्रवाई . कोचाधामन प्रखंड के विशुनपुर बाजार के व्यापारी रुपये लेकर जा रहे थे सिलीगुड़ी
पांच सौ व एक हजार रुपये को िनरस्त किये जाने के बाद व्यापारी रुपये को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से कार से सिलीगुड़ी जा रहे थे. इसी दौरान नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने सतभैया के पास गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है.
किशनगंज : जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर बाजार के एक व्यापारी निर्मल अग्रवाल को 90 लाख रुपये के पांच सौ एवं एक हजार के नोट के साथ बंगाल स्थित नक्सलबाड़ी पुलिस ने हिरासत में लिया है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा पांच सौ एवं एक हजार के पुराने नोट निरस्त किये जाने के बाद निर्मल अग्रवाल जमा किये काले धन को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से शनिवार देर शाम एनएच327ई से सिलीगुड़ी की ओर जा रहे थे़
कार से सिलीगुड़ी जाने के दौरान सतभैया के पास नक्सलबाड़ी थानाध्यक्ष तपन कुमार पाल ने चेकिंग के दौरान निर्मल अग्रवाल की कार से 91 लाख रुपये बरामद किया़ इतनी बड़ी राशि बरामद होने के बाद थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना दार्जिलिंग एसपी अमित जबलगी को दी़ एसपी ने व्यापारी निर्मल अग्रवाल को हिरासत में लेने का निर्देश देते हुए आयकर विभाग को सूचित किया है़