पंप पर दिखाना पड़ रहा है परिचय पत्र

ठाकुरगंज : पेट्रोल पंप पर 500 और 1000 के नोट स्वीकार किये जाने की सरकार की घोषणा के बाद ठाकुरगंज में पंप द्वारा पहचान पत्र देखकर ही वाहन चालकों को तेल दिया जा रहा है. इस दौरान पूरी प्रक्रिया को रजिस्टर में अंकित करने के बाद वाहन चालकों को तेल तो मिल रहा है. परन्तु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 2:00 AM

ठाकुरगंज : पेट्रोल पंप पर 500 और 1000 के नोट स्वीकार किये जाने की सरकार की घोषणा के बाद ठाकुरगंज में पंप द्वारा पहचान पत्र देखकर ही वाहन चालकों को तेल दिया जा रहा है. इस दौरान पूरी प्रक्रिया को रजिस्टर में अंकित करने के बाद वाहन चालकों को तेल तो मिल रहा है. परन्तु उन्हें मशीन से ही निकलने वाला कंप्यूटरकृत बिल नहीं देकर मेन्युअल बिल दिया जा रहा है.

पंप के कर्मी प्रिंटिंग मशीन खराब होने की बात कहते हैं. इस मामले में कई लोगों ने सवाल उठाया की जब सरकार द्वारा वर्तमान में तेल देने के मामले में पहचान पत्र की कोई बाध्यता नहीं है उसके बाद भी वो देखा जा रहा है. लेकिन मशीन से बिल क्यों नहीं दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version