ऑनलाइन मोबाइल एप का करें प्रयोग : एसपी

सलाह . एसपी राजीव कुमार िमश्रा ने व्यापारियों के साथ बैठक कर दर्द साझा किया व्यापारियों से बातचीत करते एसपी राजीव मिश्रा व अन्य भारतीय स्टेट बैंक का ऑन लाइन मोबाइल एप एसबीआइ बॉडी का उपयोग करें. कपड़े, किराना, दवा आदि कई अन्य व्यापारियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 2:01 AM

सलाह . एसपी राजीव कुमार िमश्रा ने व्यापारियों के साथ बैठक कर दर्द साझा किया

व्यापारियों से बातचीत करते एसपी राजीव मिश्रा व अन्य
भारतीय स्टेट बैंक का ऑन लाइन मोबाइल एप एसबीआइ बॉडी का उपयोग करें. कपड़े, किराना, दवा आदि कई अन्य व्यापारियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में लोगों के हाथों में नकदी की कमी है़
किशनगंज : करेंसी क्राइसिस के दौर में व्यापार एवं लेन देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक का ऑन लाइन मोबाइल एप एसबीआइ बॉडी का उपयोग करें. यह बातें पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कही़ सोमवार को मुख्य बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान में शहर के व्यापारियों के साथ इस संबंध में बैठक की़ कपड़े, किराना, दवा आदि कई अन्य व्यापारियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में लोगों के हाथों में नकदी की कमी है़
ऐसे रोजमर्रा एवं आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है़ लोगों के बैंक एकाउंट में रुपया रहते हुए भी उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है़ ऐसे में यदि ऑन लाइन पेमेंट लेने से लोगों को सहूलियत होगी़ एसबीआई बॉडी के संबंध में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह एप आसान के साथ साथ सुरक्षित भी है
और भरोसेमंद भी है़ व्यापारियों को एसबीआई बॉडी एप के जरिये लेन देने करने का अपील करने से पहले एसपी ने अपने पुलिस अधिकारियेां व पुलिस जवानों को इस एप के संबंध में जानकारी दी और इसका उपयोग करने की सलाह दी़ एसपी ने बताया कि किशनगंज शहर के अलावे वे बहादुरगंज, ठाकुरगंज सहित जिले के सभी व्यापारियों से अपील करेंगे कि एसबीआई बॉडी एप का प्रयोग कर लोगों को सुविधा प्रदान करें.

Next Article

Exit mobile version