सेविकाओं को दिया गया स्मार्टफोन

बहादुरगंज : आंगनबाड़ी केंद्र व इससे संबद्ध सेविका को ऑनलाइन करने के साथ ही आईसीडीएस की पहल पर सोमवार को 252 केंद्र की सेविकाओं को स्मार्टफोन मुहैया करवाया गया़ आईसीडीएस की सीडीपीओ राधा सिन्हा ने बतायी कि स्मार्टफोन की उपलब्धता के बीच न केवल आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से लैस होगी़... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 2:02 AM

बहादुरगंज : आंगनबाड़ी केंद्र व इससे संबद्ध सेविका को ऑनलाइन करने के साथ ही आईसीडीएस की पहल पर सोमवार को 252 केंद्र की सेविकाओं को स्मार्टफोन मुहैया करवाया गया़ आईसीडीएस की सीडीपीओ राधा सिन्हा ने बतायी कि स्मार्टफोन की उपलब्धता के बीच न केवल आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से लैस होगी़

बल्कि संसाधन के जरिये ये महिला कार्यकर्ता अपने केंद्र से संबद्घ सारे कार्यक्रम व रिपोर्ट की जानकारी ऑनलाइन नेट सुविधा से विभाग को अवगत करवा सकेगी़ इससे पहले उन्होंने मौके पर मौजूद महिलाओं को स्मार्टफोन उपयोग से संबंधित विभिन्न तकनीकी टिप्स भी बतायी़ जहां आईसीडीएस की महिला सुपर वाइजर राहत जहां एवं कार्यालय कर्मी दीपक कुमार सिन्हा व वरूण कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे़