हर घर बिजली लगातार कार्यक्रम का शुभारंभ
मोइउद्दीनपुर मुहल्ले में पहुंचे डीएम पंकज दीक्षित व अन्य . एक लाख 17 हजार बीपीएल परिवारों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन किशनगंज : विकसित बिहार के लिए सरकार के सात निश्चय में तीसरे निश्चय ‘हर घर बिजली लगातार’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से लाइब वेबकास्ट के जरिये सूबे के सभी जिलों से एक […]
मोइउद्दीनपुर मुहल्ले में पहुंचे डीएम पंकज दीक्षित व अन्य .
एक लाख 17 हजार बीपीएल परिवारों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन
किशनगंज : विकसित बिहार के लिए सरकार के सात निश्चय में तीसरे निश्चय ‘हर घर बिजली लगातार’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से लाइब वेबकास्ट के जरिये सूबे के सभी जिलों से एक साथ किया़ किशनगंज नगर परिषद वार्ड संख्या एक स्थित मोइउद्दीनपुर निवासी शंकर लाल महलदार दो दिन पहले तक विद्युत कनेक्शन से वंचित थे़ परंतु हर घर बिजली योजना के तहत उनके घर मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया गया है़ शंकर लाल महलदार के घर में ही जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित सहित जिले के कई आला अधिकारी लाइब वेबकास्ट के जरिये इस उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए और मुख्यमंत्री को सुना़
मौके पर मौजूद विद्युत कार्यपालक अभियंता सीताराम पासवान ने बताया कि हर घर बिजली कार्यक्रम के तहत जिले में 1 लाख 17 हजार बीपीएल लोगों के घर मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया गया है़ उन्होंने बताया कि 18 हजार एपीएल एवं लगभग 2 से 3 हजार बीपीएल लाभुक के घरों में विद्युत कनेक्शन दिया जाना बांकी है़ जिसका काम चल रहा है़ इस मौके पर एडीएम रामजी साह, विद्युत नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ मनीष कुमार, सहायक विद्युत अभियंता प्रेम राज, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जमशेद आलम के अलावे विद्युत विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे़