ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
किशनगंजः तेघरिया रेल गुमटी पार करने के क्रम में मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला की मौत बुधवार देर शाम इलाज के क्रम में एमजीएम में हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल […]
किशनगंजः तेघरिया रेल गुमटी पार करने के क्रम में मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला की मौत बुधवार देर शाम इलाज के क्रम में एमजीएम में हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कजलामनी निवासी गणोश पासवान की पत्नी लाछो देवी (40) निजी कार्य से जा रही थी.
इस बीच तेघरिया रेल गुमटी पार करने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गयी. ट्रेन के पायदान में उसकी साड़ी फंस जाने के कारण ट्रेन कई मीटर तक उसे अपने साथ घसीटता ले गया. जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसकी शिनाख्त करने की चेष्टा की, परंतु सफल न हो पाने पर उसे इलाज के लिए स्थानीय एमजीएम कॉलेज में भरती करा दिया.
जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. प्रारंभ में पुलिस ने शव को अज्ञात मान उसका पोस्टमार्टम करा दिया. परंतु मृतका के परिजनों द्वारा उसकी खोज करते हुए सदर अस्पताल पहुंचने के उपरांत शव की शिनाख्त हो पायी.