profilePicture

वार्ड कमेटी गठन में धांधली का पूर्व मुखिया ने लगाया आरोप

पौआखाली : ठाकुरगंज प्रखंड के सभी 22 ग्राम पंचायतों में विकास योजनाओं का त्वरित गति से क्रियान्वयन करने एवं पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए प्रत्येक वार्ड में वार्ड समिति के गठन की प्रक्रिया वार्ड में वार्ड सभा के जरिये किया जाना शुरू है. किन्तु इसके शुरुआती दौर में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 5:20 AM

पौआखाली : ठाकुरगंज प्रखंड के सभी 22 ग्राम पंचायतों में विकास योजनाओं का त्वरित गति से क्रियान्वयन करने एवं पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए प्रत्येक वार्ड में वार्ड समिति के गठन की प्रक्रिया वार्ड में वार्ड सभा के जरिये किया जाना शुरू है. किन्तु इसके शुरुआती दौर में ही कमेटी गठन की प्रक्रिया में धांधली बरते जाने की शिकायत मिलनी शुरू हो गयी है.

इस बीच प्रखंड के ग्राम पंचायत डुमरिया में वार्डसभा का बिना आयोजन किये ही गुपचुप तरीके से वार्ड सदस्य के द्वारा घर-घर वार्ड वासियों का दस्तखत लेकर कागजी खानापूर्ति किये जाने का आरोप पंचायत के पूर्व मुखिया आलम खां ने लगाया है. आलम खां ने पंचायत में खासकर वार्ड संख्या 10 और 11 में इस दौरान धांधली बरते जाने का आरोप संबंधित वार्ड सदस्यों पर लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत बीडीओ ठाकुरगंज से करने की बात कही है. साथ ही कहा कि कहीं भी वार्डसभा का आयोजन पारदर्शिता के साथ नहीं हो रहा है.
लोगों को इसकी जानकारी तक नहीं है. पूर्व मुखिया ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुनः सख्ती से पूरी पारदर्शिता के साथ सभी वार्डों में वीडियोग्राफी के जरिये कमेटी के गठन की प्रक्रिया पूरी करवाने की मांग की है, ताकि उद्देश्य की पूर्ति सही तरीके से हो और धांधली करने वालों पर रोक लग सके.

Next Article

Exit mobile version