बैंक-एटीएम के सामने भीड़, सड़क अवरुद्ध

किशनगंज : 500-1000 के नोअ शहर में जाम का सबस बने हुए है. गांधी चौक, डे मार्केट, चूड़ीपोट्टी से लेकर शहर के अन्य मार्गों के किनारे बैंक शाखाओं के बाहर भीड़ ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया है. सड़क किनारे वाहन और बीच सड़क तक लोगों के खड़े वाहन और लगी कतार अनहोनी का सबब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 5:24 AM

किशनगंज : 500-1000 के नोअ शहर में जाम का सबस बने हुए है. गांधी चौक, डे मार्केट, चूड़ीपोट्टी से लेकर शहर के अन्य मार्गों के किनारे बैंक शाखाओं के बाहर भीड़ ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया है.

सड़क किनारे वाहन और बीच सड़क तक लोगों के खड़े वाहन और लगी कतार अनहोनी का सबब बन सकती है. बुधवार को गांधी चौक, धर्मशाला रोड, चूड़पट्टी रोड, किशनगंज-ठाकुरगंज रोड पर लोगों का हुजूम जमा हो जाता है. भीड़ इतनी कि वाहन नहीं गजर पा रहे थे. बैंकों के सामने कतार में लगे लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इस रोड पर कई बैंकों की शाखाएं और एटीएम हैं. बैंक शाखाओं के बाहर सुबह से देर शाम तक लगने वाली भीड़ जाम का सबब बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version