स्याही लगते ही कमने लगी भीड़

किशनगंज : जिले के कुछ बैंकों में बुधवार से नोट बदलने से पहले प्रत्येक व्यक्तियों अंगुली पर स्याही लगाने का काम शुरू कर दिया है. बैंक पदाधिकारी ने बताया कि अभी कुछ लोग नोट बदलने के लिए एक बैंक से निकलकर दूसरी बैंक में चले जाते हैं. स्याही लगने के बाद परिवार के दूसरे सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 5:14 AM

किशनगंज : जिले के कुछ बैंकों में बुधवार से नोट बदलने से पहले प्रत्येक व्यक्तियों अंगुली पर स्याही लगाने का काम शुरू कर दिया है. बैंक पदाधिकारी ने बताया कि अभी कुछ लोग नोट बदलने के लिए एक बैंक से निकलकर दूसरी बैंक में चले जाते हैं. स्याही लगने के बाद परिवार के दूसरे सदस्य को अपनी आइडी लेकर न भेज सकें.

इसके लिए भी इंतजाम किया गया है. सभी बैंकों के सॉफ्टवेयर की इंटरलॉकिंग की जा रही है. फिर एक बैंक से रुपये बदलने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी दूसरी बैंक से रुपये नहीं बदल सकेगा. स्याही लगने के बाद बैंकों में भीड़ कम रही है ़ अब अन्य लोगों को भी नोट िनकालने का अवसर िमल रहा है़ एसबीआई मुख्य शाखा पर पुराने नोट बदलवाने वालों की लंबी कतार लग गयी थी. भीड़ ने बैंक के स्टाफ पर परिचितों तथा अपने ही खाता धारकों को पहले भुगतान करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. हंगामा होता देख ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा समझाने के बाद शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version