पार्षदों को अब तलाशनी होगी नयी जमीन

मायूसी. महिला वार्ड हो जाने की वजह से कुंवारे उम्मीदवार करे रहे शादी करने का िवचार शहरी सत्ता के महासंग्राम को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन क्षेत्र का आरक्षण संबंधी मंजूर प्रस्ताव प्रभात खबर के शनिवार के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित होने के बाद कई संभावित प्रत्याशियों की उम्मीदों पर पानी फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 6:02 AM

मायूसी. महिला वार्ड हो जाने की वजह से कुंवारे उम्मीदवार करे रहे शादी करने का िवचार

शहरी सत्ता के महासंग्राम को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन क्षेत्र का आरक्षण संबंधी मंजूर प्रस्ताव प्रभात खबर के शनिवार के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित होने के बाद कई संभावित प्रत्याशियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है़
किशनगंज : आगामी वर्ष होने वाले शहरी सत्ता के महासंग्राम को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन क्षेत्र का आरक्षण संबंधी मंजूर प्रस्ताव प्रभात खबर के शनिवार के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित होने के बाद कई संभावित प्रत्याशियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है़ वहीं सत्ता पर काबिज वर्तमान महिला वार्ड पार्षद जिनके पति इस फिराक में थे कि इस बार आरक्षण में बदलाव होग और सामान्य सीट से वे चुनाव लड़ सकेंगे़ लेकिन जातिगत आरक्षण ने उनके अरमान पर पानी फेर दिया है़ वहीं कुछ ऐसे भी वार्ड पार्षद है
जो कुंवारे है लेकिन नये आरक्षण के तहत उनका वार्ड महिला के लिए आरक्षित हो गया है़ ऐसे वार्ड पार्षदों को समझ में नहीं आ रहा है कि चुनाव लड़वाने के लिए शादी कर ले या इस दंगल से बाहर हो जाये़ वैसे लोगों का वार्ड नये आरक्षण प्रस्ताव में सामान्य हो जाने या अन्य केटेगरी में चले जोन पर से सीधे तौर पर सत्ता छीन जाने का मलाल होने लगा है़ वहीं आयोग द्वारा मंजूर नये आरक्षण प्रस्ताव में पुराने आरक्षित सीट में फेरबदल से कई संभावित प्रत्याशियों में आश भी जगी है़

Next Article

Exit mobile version