शराब के साथ दो गिरफ्तार
पौआखाली : शनिवार की शाम पौआखाली थाना की रात्रि गश्ती दल ने बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत शराबबंदी के उल्लंघन के आरोप में रसिया व पौआखाली पंचायत के दो ग्रामीणों को अलग अलग मामले में गिरफ्तार किया़ ग्राम खानाबाड़ी निवासी इराधन उरांव पिता काली चरण उरांव को जहां पांच लीटर देशी शराब के […]
पौआखाली : शनिवार की शाम पौआखाली थाना की रात्रि गश्ती दल ने बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत शराबबंदी के उल्लंघन के आरोप में रसिया व पौआखाली पंचायत के दो ग्रामीणों को अलग अलग मामले में गिरफ्तार किया़ ग्राम खानाबाड़ी निवासी इराधन उरांव पिता काली चरण उरांव को जहां पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं फुलबाड़ी निवासी लखन देवनाथ पिता चेरखुनाथ देवनाथ को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया़ पौआखाली थाना के सअनि अभिलाष सिंह ने बताया कि इराधन उरांव को उत्पाद अधिनियम तथा लखन देवनाथ को जेल भेज दिया गया है़