16 वें दिन भी कतार में दिखे लोग
किशनगंज : पांच सौ एवं एक हजार के पुराने नोटों की वैधता समाप्त किये जोन के बाद से लेकर 16वें दिन सोमवार को भी बैंक और एटीएम में लंबी लंबी लाइन दिखी़ हालांकि शुरूआती तीन चार दिन बैंकों में जिस तरह अफरा तफरी का माहौल था अब उसमें सुधार हुआ है़ शनिवार का दिन सिर्फ […]
किशनगंज : पांच सौ एवं एक हजार के पुराने नोटों की वैधता समाप्त किये जोन के बाद से लेकर 16वें दिन सोमवार को भी बैंक और एटीएम में लंबी लंबी लाइन दिखी़ हालांकि शुरूआती तीन चार दिन बैंकों में जिस तरह अफरा तफरी का माहौल था अब उसमें सुधार हुआ है़ शनिवार का दिन सिर्फ सीनियर सिटिजन एवं रविवार को बैंक बंद रहने के कारण सोमवासर को बैंकों में
लोगों का भीड़ अत्यधिक था़ जिसके यहां शादी है उन्हें ढाई लाख रूपये निकालने की छूट के कारण उन्हें शादी विवाह वाले परिवारों को राहत मिला है़ एसबीआई को छोड़ कर अन्य बैंकों में कैस की कमी के कारण दूसरे बैंक इसमें भी असमर्थता जताते है़ परंतु एसबीआई मुख्य शाखा में शादी के मामले की सत्यता से संतुष्ट होने पर ढाई लाख रूपये निकासी की इजाजत दे रहे है़