व्यवसाय पर भी दिख रहा है असर
किशनगंज : बड़े नोट बंद होने से सबसे ज्यादा असर शहर के कारोबार पर हुआ है. साड़ी, किराना, इलेक्ट्रानिक बाजार पूरी तरह से ठप रहा. इक्का दुक्का ग्राहक ही दुकानों पर पहुंच रहे है. इससे दुकानदारों का तो बिजली और कर्मचारियों का खर्च भी निकल रहा है. शहर मुख्य बाजार, चूड़ीपट्टी, नेमचंद रोड, धर्मशाला रोड […]
किशनगंज : बड़े नोट बंद होने से सबसे ज्यादा असर शहर के कारोबार पर हुआ है. साड़ी, किराना, इलेक्ट्रानिक बाजार पूरी तरह से ठप रहा. इक्का दुक्का ग्राहक ही दुकानों पर पहुंच रहे है. इससे दुकानदारों का तो बिजली और कर्मचारियों का खर्च भी निकल रहा है. शहर मुख्य बाजार, चूड़ीपट्टी, नेमचंद रोड, धर्मशाला रोड सहित अन्य जगहों पर दोपहर में दुकानें खाली रहीं. व्यापारी और दुकानदार ग्राहकों को इंतजार करते रहे.