पुल के नीचे गिरा ट्रक, उड़ गये परखच्चे, चालक को बचाने के लिए दिनभर करनी पड़ी मशक्कत

विशनपुर : कोचाधामन थाना क्षेत्र के अररिया-बहादुरगंज पथ एनएच 327ई चोपड़ाबखारी चौक के समीप टूपामारी पुल पर बुधवार अहले सुबह लगभग 6 बजे गिट्टी लदे दस चक्का ट्रक एमपी06एचसी 0373 पुल का रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा. घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गये. पुल के नीचे दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसा चालक 55 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 6:40 AM

विशनपुर : कोचाधामन थाना क्षेत्र के अररिया-बहादुरगंज पथ एनएच 327ई चोपड़ाबखारी चौक के समीप टूपामारी पुल पर बुधवार अहले सुबह लगभग 6 बजे गिट्टी लदे दस चक्का ट्रक एमपी06एचसी 0373 पुल का रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा. घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गये. पुल के नीचे दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसा चालक 55 वर्षीय मो उमर बुरी तरह फंस गया था. चालक इस कदर सीट में फंसा था कि उसका दोनों पैर बुरी तरह स्टीयरिंग में फंसने से वह हिल-डोल भी नहीं पा रहा था़.

उधर, दुर्घटना की सूचना पर कोचाधामन थानाध्यक्ष महफूज आलम, एसआइ अभय कुमार, एएसआइ शिव शंकर पासवान दल बल सहित घटना स्थल पहुंचे और सुंदरबाड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष शकैब, नेहाल अख्तर, एहतसाम, शाह आलम, अनवर आलम, मदन, सरवर आलम सहित अन्य लोगों की कड़ी मशक्कत के पश्चात लगभग चार घंटे बाद चालक को निकाला जा सका.

घायल चालक को पीएचसी कोचाधामन में भरती करया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उसे बेहतर इलाज के लिए किशनगंज रेफर कर दिया गया़ वहीं इस भयानक दुर्घटना में बचे चालक को देखने आस-पास के गांवों से हजारों की तादाद में महिला पुरुष बच्चे आये थे. उक्त ट्रक उत्तर प्रदेश का बताया जाता है़. मालिक सह चालक सिलीगुड़ी से गिट्टी लेकर अररिया की ओर जा रहा था कि अचानक पुल के एप्रोच पथ पर संतुलन बिगड़ जाने से पुल की रेलिंग से टकरा कर के नीचे जा गिरा़ जहां स्थानीय लोगों व पुलिस के कड़ी मेहनत व दो जेसीबी की मदद से चालक को निकालने में सफलता मिली़.

Next Article

Exit mobile version