अभ्यर्थियों को फिर से देना होगा टाइपिंग टेस्ट
किशनगंज : कार्यपालक सहायक नियुक्ति मामले में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिर से टाइपिंग टेस्ट देना होगा़ जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि कार्यपालक सहायक नियुक्त मामले में गड़बड़ी के मामले प्रकाश में आने के बाद लिखित परीक्षा के कॉपियों की पुन: जांच करायी गयी थी़ लिखित परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं […]
किशनगंज : कार्यपालक सहायक नियुक्ति मामले में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिर से टाइपिंग टेस्ट देना होगा़ जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि कार्यपालक सहायक नियुक्त मामले में गड़बड़ी के मामले प्रकाश में आने के बाद लिखित परीक्षा के कॉपियों की पुन: जांच करायी गयी थी़ लिखित परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं पाया गया है़ इसलिए लिखित परीक्षा में परिणम को यथावत रखा गया है़ वहीं टाइपिंग टेस्ट के बाद चयन किये गये 100 अभ्यर्थियों में कई खामियां हुई है़ डीएम ने कहा कि कार्यपालक सहायक पद के लिए कंप्यूटर ज्ञान एवं टाइपिंग जरूरी है़
इसलिए टाइपिंग में कट ऑफ मार्क्स लाने वाले अभ्यर्थी ही चयनित किये जायेगे़ उन्होंने बताया कि टाइपिंग टेस्ट समाहरणालय परिसर में ही लिया जायेगा और इसके लिए जल्द तिथि की घोषणा की जायेगी़ ज्ञात हो कि कार्यपालक सहायक नियुक्ति मामले में प्रभात खबर ने ही सर्वप्रथम मामले को प्रकाशित कर उजागर किया था़ इंटर टॉपर घोटाला की तरह कार्यपालक सहायक में चयनित 100 अभ्यर्थियों में टॉपर जिसे कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान नहीं था़ इसके अलावे वैसे अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ देकर शून्य अंक लाने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया था़ जब मामला प्रकाशित हुआ तो अंतत: जिला प्रशासन को पुन: कॉपी जांच एवं अब पुन: टाइपिंग टेस्ट कराना पड़ रहा है़