दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

फारबिसगंज:प्रखंड के रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 11 के ननकार टोला में एक विवाहिता को उसके पति सहित ससुराल वालों ने शुक्रवार को गला में फंदा लगा कर मार डाला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति मो रईस व उसके पिता मो रियाजुद्दीन को गिरफ्तार करते हुए शव को अपने कब्जे में ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 3:07 AM

फारबिसगंज:प्रखंड के रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 11 के ननकार टोला में एक विवाहिता को उसके पति सहित ससुराल वालों ने शुक्रवार को गला में फंदा लगा कर मार डाला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति मो रईस व उसके पिता मो रियाजुद्दीन को गिरफ्तार करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के संदर्भ में मृतका रूबेदा खातून के भाई मो साजिद हुसैन पिता स्व तसलीम रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या नौ निवासी ने बताया कि उसकी बहन रूबेदा खातून उम्र 26 वर्ष की शादी विगत छह वर्ष पूर्व रामपुर दक्षिण ननकार टोला वार्ड 11 निवासी मो रईस पिता रियाजुद्दीन के साथ मुसलिम रीति रिवाज के साथ हुई थी. मृतका को एक डेढ़ वर्ष का पुत्र भी है. उसने बताया कि शादी के बाद से ही मो रईस उसकी बहन के साथ मारपीट करता था और घर बनाने के लिए जमीन दहेज में मांग करता था. उसने बताया कि शादी के बाद से ही मो रईस उसकी बहन के साथ मारपीट करता था और घर बनाने के लिए जमीन दहेज में मांग करता था. उसने बताया कि मृतका को मायके से हर संभव सहयोग दिया जाता रहा चूंकि रईस कोई काम नहीं करता था. मृतका के भाई साजिद ने अपने फर्द बयान में मृतका रूबेदा खातून के पति मो रईस, ससुर मो रियाजुद्दीन सौतेली सास नाजमीन को घटना के लिए दोषी ठहराया है. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जहां आरोपी पति व उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया जबकि सास नाजमीन मौके पर फरार होने में सफल रही. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है. इधर गिरफ्तार आरोपी पति मो रईस ने भी पुलिस को बताया है कि उसने अपनी पत्नी की गला में गमछा लगा कर हत्या की है, हालांकि कारण नहीं बताया. वहीं ससुर ने स्वयं को निदरेष बताया है.