सड़क पर उतरे राजद व कांग्रेस कार्यकर्ता
नोटबंदी. केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, जाप कार्यकर्ताओं ने बंद करायी दुकानें नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. हालांकि प्रदर्शन से महागंठबंधन के प्रमुख दल जदयू ने अपने आपको अलग रखा. सबसे पहले जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम से जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी के नेतृत्व में आक्रोश […]
नोटबंदी. केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, जाप कार्यकर्ताओं ने बंद करायी दुकानें
नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. हालांकि प्रदर्शन से महागंठबंधन के प्रमुख दल जदयू ने अपने आपको अलग रखा. सबसे पहले जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम से जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा.
किशनगंज : नोटबंदी से हुई अव्यवस्था और केंद्र सरकार के तानाशाही पूर्ण रवैये के खिलाफ कांग्रेस तथा राजद ने आक्रोश मार्च निकाला और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. हालांकि इस प्रदर्शन से महागंठबंधन के प्रमुख दल जदयू ने अपने आपको अलग रखा. सबसे पहले जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम से जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया
जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरफराज खान ने संबोधित करते हुए केंद्र के नोटबंदी के फैसले को तुगलकी फरमान करार दिया और कहा कि सरकार को नोटबंदी का फैसला लेने से पहले इससे होने वाले प्रभावों को रोकने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए, बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी है और इस दौरान पचास से ज्यादा मौतें हो चुकी है.
पूर्व से ही एटीएम को दुरुस्त रखना चाहिए था. केंद्र सरकार को विदेशों से कालाधन लाना चाहिए. इस अवसर पर नसीम अख्तर, इमाम अली चिंटू, अरूण कुमार साहा, मो मुस्तकीम, सजल प्रसाद साहा, नीरज कुमार, शमशीर उर्फ दारा सहित अन्य उपस्थित थे.