टॉपर हुआ फेल खुलासा. टाइपिंग परीक्षा में

कार्यपालक सहायक नियुक्ति में फरवरी माह में हुए कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में गड़बड़ी को लेकर प्रभात खबर ने जो खबर प्रकाशित किया था उसमें अब पुष्टि की मुहर लग गयी है़ किशनगंज : कार्यपालक सहायक नियुक्ति में विगत फरवरी माह में हुए कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में गड़बड़ी को लेकर प्रभात खबर ने जो खबर प्रकाशित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 6:23 AM

कार्यपालक सहायक नियुक्ति में फरवरी माह में हुए कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में गड़बड़ी को लेकर प्रभात खबर ने जो खबर प्रकाशित किया था उसमें अब पुष्टि की मुहर लग गयी है़

किशनगंज : कार्यपालक सहायक नियुक्ति में विगत फरवरी माह में हुए कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में गड़बड़ी को लेकर प्रभात खबर ने जो खबर प्रकाशित किया था उसमें अब पुष्टि की मुहर लग गयी है़ जिला पदाधिकारी द्वारा पुन: कराये गये टाइपिंग टेस्ट में पिछले बार कराये गये टाइपिंग टेस्ट का टॉपर पास भी नहीं कर सका है़ पिछले कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में टॉपर रहे मारकंडेय कुमार यादव अंग्रेजी में 44.8 एवं हिंदी में 29 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइपिंग के परिणाम में अंक प्राप्त हुआ था़
जबकि 30 नवंबर को हुए इस टाइपिंग टेस्ट में मारकंडेय कुमार यादव को अंग्रेजी में 22.4 एवं हिंदी में 16.6 शब्द प्रति मिनट ही अंक प्राप्त हुए है़ं जबकि विगत टाइपिंग टेस्ट में हुए गड़बड़ी को लेकर हुए फजीहत के बाद पुन: कराये गये टाइपिंग टेस्ट के दौरान काफी सख्त पहरा दिया था़ किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को लेकर परिंदा भी पर नहीं मार सके इसके लिए लगातार वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी थी़ समाहरणालय सभागार में कराये गये टाइपिंग टेस्ट पर डीएम स्वयं नजर बनाये हुए थे़ हिंदी के लिए 20 शब्द प्रति मिनट एवं अंग्रेजी के लिए 25 शब्त प्रति मिनट कट ऑफ निर्धारित किया गया था़ पूरी पारदर्शिता से कराये गये टाइपिंग टेस्ट का परिणाम यह निकला कि कुल 400 अभ्यर्थियों में टाइपिंग टेस्ट में शामिल हुए 304 अभ्यर्थियों में मात्र 20 अभ्यर्थी ही क्वालिफाइ कर सके है़ सकेंड टॉपर बाबुल कुमार बसाक के पिछले बार अंग्रेजी में 44.8 एवं हिंदी में 29 शब्द प्रति मिनट के दर से अंक प्राप्त हुआ है़ जबकि हिंदी में 30.6 एवं अंग्रेजी में 33 शब्द प्रति मिनट प्राप्त हुआ था़ पिछले बार अंग्रेजी में 53 एवं हिंदी में 19.6 जबकि इस बार अंग्रेजी में 40.8 हिंदी में 22 शब्द प्रति मिनट के दर से अंक प्राप्त हुए है़ पुन: टाइपिंग टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जय नारायण यादव को इस टेस्ट में हिंदी में 39 एवं अंग्रेजी में 39 जबकि पिछले टाइपिंग टेस्ट में हिंदी में 28.2 एवं अंग्रेजी में 39.2 शत प्रति मिनट अंक प्राप्त किया था़

Next Article

Exit mobile version