ट्रेनिंग से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं : आलम

किशनगंज : किशनगंज प्रखंड की चकला पंचायत अंतर्गत महिला समाख्या भवन चकला में सियासत मिल्लत फंड हैदराबाद व जेआर फाउंडेशन किशनगंज के संयुक्त रूप से मुहिम चलाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए 10 दिवसीय ट्रेनिंग के मध्यम से उन्हें हुनरमंद करने का कार्य आरंभ हो गया. कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, डीएम पंकज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 6:44 AM

किशनगंज : किशनगंज प्रखंड की चकला पंचायत अंतर्गत महिला समाख्या भवन चकला में सियासत मिल्लत फंड हैदराबाद व जेआर फाउंडेशन किशनगंज के संयुक्त रूप से मुहिम चलाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए 10 दिवसीय ट्रेनिंग के मध्यम से उन्हें हुनरमंद करने का कार्य आरंभ हो गया. कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, डीएम पंकज दिक्षित, एसपी राजीव मिश्रा, जिप उपाध्यक्ष कमरूल हुदा ने संयुक्त रूप कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इस मौके पर विधायक श्री आलम ने कहा कि महिलाओं को हुनरमंद किया जाना निहायत आवश्यक है. प्रशिक्षण लेकर महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकेगी और परिवार की आमदनी बढ़ाने में सहायक होगी. वहीं डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे आगे चलकर महिलाएं आत्म निर्भर हो पायेंगी.
इसस पूर्व जेआर फाउंडेशन के सचिव तारिक अनवर ने जानकारी देते हुए प्रेस को बताया की इसमें कुल 250 के करीब महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण से महिलाओं को सशक्त किया जायेगा व महिलाएं इसके सीखने के बाद इसका निश्चित लाभ प्राप्त कर सकेंगी. साथ ही इस प्रशिक्षण को पूरा कराने के लिए हैदराबाद से आये हुए सियासत मिल्लत फंड से खतीजा साहिबा खुद कैंप किये हुए हैं. साथ में आये हुए प्रशिक्षण दे रहे टीचर आयशा ,आतिया ,एंव मोहम्मद रफीक भी हैं. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने पूछने पर बताया की इस तरह की प्रशिक्षण केंद्रों की मांग लगातार की जा रही थी. कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम के प्रयासों से और जेव आरव फाउंडेशन व सियासत मिल्लत फंड हैदराबाद की कोशिशों से ऐसे कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है, जो सराहनीय है. चकला की महिलाओं को इससे निश्चित लाभ मिलेगा. गौरतलब है की जेआर फाउंडेशन व सियासत मिल्लत फंड की ओर से जिला किशनगंज के हैदराबाद से प्रशिक्षण लेकर सफलता पूर्वक तीन छात्र लौटे हैं. जानकारी देते हुए जे आर फाउंडेशन किशनगंज के सचिव तारिक अनवर ने बताया की प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में मोहम्मद सद्दाम हुसैन गांव चकला ,मुजाहिर आलम ,गांव चकला मोहम्मद नजीब वीरपुर शामिल हैं. इन्होंने इंग्लिश स्पोकन कोर्स ,टैली ,एम्एस अफिस इत्यादि की प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जिला लौट चुके हैं. अब जेआर फाउंडेशन की ओर से अभियान चलाकर सेंटर की स्थापना से युवाओं को इसका मुफ्त प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे छात्रों को लाभ मिलना तय माना जा रहा है.
कार्यक्रम का शुभारंभ करते जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, डीएम पंकज दीक्षित, एसपी राजीव मिश्रा व अन्य.

Next Article

Exit mobile version