ऐतिहासिक रही सीएम की चेतना सभा : मुजाहिद
किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चेतना सभा ऐतिहासिक रही. चेतना सभा को सफलता से यह साबित हो गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन-जन के दिलों में बसे हुए हैं. शराबबंदी, सात निश्चय, राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने से सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता में और […]
किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चेतना सभा ऐतिहासिक रही. चेतना सभा को सफलता से यह साबित हो गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन-जन के दिलों में बसे हुए हैं. शराबबंदी, सात निश्चय, राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने से सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता में और भी चार चांद लग गया है.
उक्त बातें कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, जदयू के वरिष्ठ नेता महमूद अशरफ ने कही. नेता द्वय ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी एक से बढ़ कर एक जन कल्याणकारी निर्णयों से देश में नजीर पेश किया है. सूबे के मुखिया शहर के बजाय गांव गरीब को सजाने-संवारने व गांवों व युवाओं को स्मार्ट बनाने पर विशेष जोर दिया है. स्टूडेंट कार्ड, स्वयं सहायता निश्चय भत्ता, हर घर नल का जल, हर गली नालीयुक्त पक्कीकरण योजना,
हर घर बिजली कनेक्शन आदि निश्चय को धरातल पर उतार कर सीएम नीतीश कुमार ने अद्वितीय मिसाल पेश किया है. नेता द्वय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं होता है. जिस कारण सूबेवासियों का पूरा भरोसा व विश्वास नीतीश कुमार पर बना हुआ है. यही कारण है कि चेतना सभा में महिलाओं, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों, नौजवानों समेत सभी वर्गों की महती भागीदारी रही.