दो तस्कर गिरफ्तार कार्रवाई. लाइन होटल से 30 लाख की अफीम जब्त
एसएसबी के अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल क्षेत्र में कई लाइन होटलों में अफीम, चरस का कारोबारी सक्रिय है. एसएसबी ने बंगाल पुलिस के सहयोग से बंगाल के लाइन होटल में छापेमारी कर दो तस्कर को एक किलो चार सौ बीस ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया. किशनगंज : गुप्त सूचना […]
एसएसबी के अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल क्षेत्र में कई लाइन होटलों में अफीम, चरस का कारोबारी सक्रिय है. एसएसबी ने बंगाल पुलिस के सहयोग से बंगाल के लाइन होटल में छापेमारी कर दो तस्कर को एक किलो चार सौ बीस ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया.
किशनगंज : गुप्त सूचना के आधार पर 12वीं वाहिनी एसएसबी ने बंगाल पुलिस के सहयोग से बिहार बंगाल की सीमा पर बंगाल के लाइन होटल में छापेमारी कर होटल संचालक राम नरेश गुप्ता एवं वार्ड सदस्य पति नारायण दास को एक किलो चार सौ बीस ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया. बरामद अफीम की कीमत लगभग 30 लाख बतायी जा रही है. जिला मुख्यालय से चार किमी की दूरी पर हुई कार्रवाई से यह स्पष्ट हो चुका है कि मादक प्रतिबंधित चीजों का हब सीमाई जिला तेजी से बढ़ने लगा है. मौके पर 12वीं वाहिनी एसएसबी का उप समादेष्टा कुमार सुंदरम ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल क्षेत्र में कई लाइन होटल में अफीम, चरस का कारोबारी सक्रिय है. उन्होंने कहा कि पुख्ता जानकारी मिलते ही धावा बोला गया.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार राम नरेश गुप्ता वर्षों से इस धंधे में संलिप्त है और नारायण दास प्रतिबंधित मादक पदार्थ को ठिकाने लगाने का काम करता था. उन्होंने कहा कि दबोचे गये नारायण दास किसी ग्राहक से पैसा लेने की ताक में था. ग्राहक भी एसएसबी की टीम को देखते ही कहीं दुबक गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपी को बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस अवसर पर ग्वालपोखर बीडीओ सुप्रीमो दास, चाकुलिया थाना प्रभारी पिनाकी सरकार, कानकी आउट पोस्ट प्रभारी चंदन सिंह सहित भारी संख्या में एसएसबी के जवान व बंगाल पुलिस मौजूद थे.