सड़क की मांग के लिए बैनर पोस्टर ले पहुंचे थे ग्रामीण
किशनगंज : वार्ड नंबर 34 मझिया के निवासी बैनर पोस्टर के साथ सभा स्थल पहुंच मंच की ओर जाना चाह रहे थे इससे पहले सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया, जिससे आक्रोशित हो इन लोगों ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. ये लोग सड़क निर्माण की मांग पर अड़े थे. विरोध करता देख एसडीओ मो […]
किशनगंज : वार्ड नंबर 34 मझिया के निवासी बैनर पोस्टर के साथ सभा स्थल पहुंच मंच की ओर जाना चाह रहे थे इससे पहले सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया, जिससे आक्रोशित हो इन लोगों ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. ये लोग सड़क निर्माण की मांग पर अड़े थे. विरोध करता देख एसडीओ मो शफीक आलम, एससपी अनिल कुमार सिंह
एसडीपीओ कामिनी बाला, सदर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, गलगिलया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, पोठिया थानाध्यक्ष मनु प्रसाद, कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष सृजन कुमार, महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंच कर आक्रोशित लोगों को वहां से दूर हटा दिया. लेकिन आक्रोशित लोग सीएम के काफिले को देख फिर से नारेबाजी करने लगे.
बैनर लेकर पहुंचे लोगों को रोकते पुलिसकर्मी .