21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी ! शिक्षा मंत्री का एलान बिहार में 9000 व्याख्याताओं की होगी बहाली

किशनगंज : इस वित्त वर्ष में शिक्षा का बजट लगभग 18,000 करोड़ का है. शिक्षा के मामले में हम उन राज्यों में है जहां हम शिक्षा के क्षेत्र में व्यय तो करते हैं, पर परिणाम संतोषजनक नहीं मिलते़ प्लस टू व कॉलेजों में शिक्षकों की काफी कमी है़ महाविद्यालयों में शिक्षक कहते हैं बच्चे अनुपस्थित […]

किशनगंज : इस वित्त वर्ष में शिक्षा का बजट लगभग 18,000 करोड़ का है. शिक्षा के मामले में हम उन राज्यों में है जहां हम शिक्षा के क्षेत्र में व्यय तो करते हैं, पर परिणाम संतोषजनक नहीं मिलते़ प्लस टू व कॉलेजों में शिक्षकों की काफी कमी है़ महाविद्यालयों में शिक्षक कहते हैं बच्चे अनुपस्थित रहते हैं तथा बच्चे कहते हैं शिक्षक आते ही नहीं तो हम आकर क्या करें. इसलिए नौ हजार व्याख्याताओं की बहाली की जायेगी़

उक्त बातें शनिवार को ताराबाड़ी स्थित मिल्ली गर्ल्स हाइ स्कूल के वार्षि क समारोह में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहीं. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को आगामी फरवरी 2017 तक वाइ-फाइ से जोड़ा जायेगा तथा बच्चों की चार लाख तक की स्टडी लोन की भी सुविधा मुहैया करायी जायेगी.

स्कूल नहीं आनेवालों पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा के साथ खिलवाड़ अब बरदाश्त नहीं की जायेगी, चाहे वह शिक्षा माफिया हो चाहे ऐसे शिक्षक, जो स्कूल नहीं जाते है़ं उन्हें निलंबन किया जायेगा और नहीं सुधरने पर हटा दिया जायेगा. यहां बहुत शिक्षा माफिया है जो कागज पर स्कूल चलाते है़ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में यह शिक्षा माफिया क्या किये, किसी से यह बात छुपी नहीं है.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें