बिजली के हाईटेंशन तार गुजरने से लोग संशकित
दिघलबैंक : लोहागाड़ा पंचायत के तालगाछ हटिया के उपर से गुजर रही हाई टेंशन ग्यारह हजार वोल्ट का बड़ी घटना को आमंत्रण दे रही है़ हालांकि इस झुलते जर्जर नंगा तार से कई वर्ष पूर्व एक घटना घट चुकी है़ जिसमें एक किसान मो अमजद अली की मौत हो गयी थी तथा उसका लड़का रफीक […]
दिघलबैंक : लोहागाड़ा पंचायत के तालगाछ हटिया के उपर से गुजर रही हाई टेंशन ग्यारह हजार वोल्ट का बड़ी घटना को आमंत्रण दे रही है़ हालांकि इस झुलते जर्जर नंगा तार से कई वर्ष पूर्व एक घटना घट चुकी है़
जिसमें एक किसान मो अमजद अली की मौत हो गयी थी तथा उसका लड़का रफीक आलम पूरी तरह जल गया था़ घटना के संबंध में स्थानीय लोग पूर्व सरपंच विपीन मोहन यादव, विनोद मोहन यादव, पूर्व मुखिया शंकर आनंद बताते है कि वह किसान बैलगाड़ी पर धान काट कर लाद रहा था जो झुलते हुए हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया़ घटना के एक दशक से भी ज्यादा बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई सीख नहीं ली न तो तार ही बदला और ना ही उसे उपर उठाया गया़ अभी हालात यह है कि अगर लोग अपने सर पर कोई उंचा सामान लेकर जाये तो इस तार के चपेट में आ सकते है़
हरिमोहन यादव के दरवाजे पर यह तार पूरी तरह झुक गया है और तार भी काफी जर्जर हो चुका है़ यहां के लोग अपना सर बचा कर वहां से आते जाते है़ बीस साल पहले पड़े पोल अब पूरी तरह से झुक गये है़ जिस कारण तार भी अब जमीन को छूने लगा़ ऐसे में लोगों की परेशानी आम बात है़क कई बार तो ऐसा हुआ कि तार टूट कर गिर गया मगर बिजली मिस्त्री उसे उपर करने के बजाय सीधे जोड़ कर चले गये़ जिस कारण समस्या जस की तस है़ स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि मांग की है कि इस तरह ग्यारह हजार की तार को बदला जाये साथ ही इसको दूसरे तरफ से निकाला जाये़ ताकि हटिया बाजार के सैकड़ों लोग अपने को सुरक्षित महसूस करें.