सुरक्षा में तैनात एसडीपीओ कामिनी बाला व पुलिस बल.
किशनगंज : मिलाद्दुन्न्वी के मौके पर शहर की शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए स्थानीय पुलिस चौकस थी. पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के निर्देशानुसार सोमवार प्रात: काल से ही शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल के जवान तैनात कर दिये गये थे तथा शहर की स्थिति पर नजर बनाये रखने के लिए पुलिस जीप से लगातार गश्त की जा रही थी.
जबकि एसडीओ मो शफीक आलम, एसडीपीओ कामिनी बाला, पुलिस निरीक्षक पुष्कर कुमार व टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय ने खुद सुरक्षा की कमान संभाल ली थी. स्थानीय चुड़ीपट्टी स्थित बज्मे अदब से जुलूस के निकलते ही पुलिस पदाधिकारी व जवान लगातार जुलूस के साथ रहे तथा स्थिति पर अपनी नजर बनाये रखी. जुलूस के यात्रा पथ पर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे तथा जुलूस के गुजरने से पूर्व ही सड़क पर यातायात रोक दिया गया था. शहर के विभिन्न मार्गों के परिभ्रमण के पश्चात जुलूस के पुन: बज्मे अदब पहुंच कर शांतिपूर्वक समाप्त हो जाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली.