तौहिर एजुकेशनल ट्रस्ट के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेंगी कई बड़ी हस्तियां

किशनगंज : तौहीद एजूकेश्नल ट्रस्ट की हमेशा से कोशिश रही है कि भारत और अरब के साहित्यिक और सांस्कृतिक संबंध लगातार बढ़ते रहें, इसके लिए वह कोशिश भी करता रहा है. दोनों सभ्यता में मजबूती पैदा करने के लिए ट्रस्ट की ओर से समय समय पर सेमीनार, प्रतियोगिता, विचार-विमर्श आदि किए जाते रहे हैं. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 3:30 AM

किशनगंज : तौहीद एजूकेश्नल ट्रस्ट की हमेशा से कोशिश रही है कि भारत और अरब के साहित्यिक और सांस्कृतिक संबंध लगातार बढ़ते रहें, इसके लिए वह कोशिश भी करता रहा है. दोनों सभ्यता में मजबूती पैदा करने के लिए ट्रस्ट की ओर से समय समय पर सेमीनार, प्रतियोगिता, विचार-विमर्श आदि किए जाते रहे हैं.

इस तरह के सभी कार्यक्रम में भारत और अरब के शैक्षणिक और सांस्कृतिक बुद्धिजीवी शामिल रहे हैं. आज यानि 18 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय अरबी भाषा दिवस के मौके पर तौहीद एजूकेश्नल ट्रस्ट ने एनसीपीयूएल (मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार) के प्रायोजन से एक अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जायोगा. जिसमें भारत और अरब के साहित्यिक व सांस्कृतिक संबंध पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. इस सेमानार में विभिन्न देशों के बुद्धिजीवी भाग लेंगे. सेमीनार रविवार, प्रात 10 :30 बजे से तौहीद एजूकेश्नल ट्रस्ट, परिसर में होगा. इसकी जानकारी तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट के चैयरमेन मतिउर रहमान ने दी.
जानाकरी देते हुए बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों डा नबील हमदी अब्दुल मकसूद अस शाहिद, डाॅ ॅअब्दुल अजीज अबदुल फताह अब्दुल अजीज इब्राहीम, प्रोफेसर एकेडमिक आफ कुरान व सांइस, इजिप्ट, प्रोफेसर इस्लामिक युनिवर्सिटी मदीना अज जुबैर मोहम्मद अय्युब, , सउदी अरब, मो.रफीक कारी मो.सईदउल हुसनी, प्रिसिंपल हाइयर सेंकडरी स्कूल गवर्मेंट आफ बेहरीन, डाक्टर अहमद अब्दुल्लाह अल अउन, प्रोफेसर कतर युनिवर्सिटी, अब्दुल गनी अल कौफी, नेपाल से शामिल होंगे. इसके अलावे डाक्टर जुनैद हारिस, प्रोफेसर इस्लामिक स्टडीज विभाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, डाक्टर फव्वाज बिन अब्दुल अजीज बिन अब्दुल्लाह आलिया युनिवर्सिटी, कोलकाता, फजीलुल शैख मो.अशफाक सल्फी, डाक्टर सईदुरर्हमान, प्रोफेसर अरबी विभाग, कोलकाता युनिवर्सिटी, मो तनवीर जकी, डा तारिक बिन सफीउरर्हमान, जामिया मोहमदिया मनसूरा, मालेगांव, महाराष्ट्र, नुरुल इस्लाम मदनी, थ्यूलोजी आलिया युनिवर्सिटी, कोलकाता, अब्दुल करीम, जामिया सैय्यद नजीर हुसैन मुहद्दी,देहल्वी, डा.फौजान, डा. शमीम अहमद, अब्दुल मतीन सलफी, पी.एच.डी स्कालर कोलकाता युनिवर्सिटी, इरफान मदनी, डाॅ शम्स कमाज अंजुम, अरबी विभाग, बाबा गुलाम शाह बादशाह युनिवर्सिटी, राजौरी, जम्मू कश्मीर, अबुल कासिफ मदनी, अब्दुल गनी कौफी हिफ्जुल्लाह, डाॅ मुहीबुरर्हमान,प्रोफेसर अरबी विभाग, जेएनयू आदि.

Next Article

Exit mobile version