खेल से संवरता है कैरियर : एसपी
क्रिकेट एसोसिएशन सत्र 2016-17 का शुभारंभ रविवार को पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने फीता काट कर किया किशनगंज : किशनगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन का सत्र 2016-17 का शुभारंभ रविवार को जिला के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा फीता काट कर किया गया़ उद्घाटन के अवसर पर एसडीओ मो शफीक भी मौजूद थे़ इस मौके पर […]
क्रिकेट एसोसिएशन सत्र 2016-17 का शुभारंभ रविवार को पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने फीता काट कर किया
किशनगंज : किशनगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन का सत्र 2016-17 का शुभारंभ रविवार को जिला के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा फीता काट कर किया गया़ उद्घाटन के अवसर पर एसडीओ मो शफीक भी मौजूद थे़ इस मौके पर एसपी श्री मिश्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है. अगर आप में प्रतिभा है और आप बेहतर प्रदर्शन करते है तो आपका बढ़िया कैरियर इस क्षेत्र में बन सकता है और आपका जीवन संवर सकता है.बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत खेले जा रहे इस जिला स्तरीय लीग में जिले की कुल 20 टीमे भाग ले रही है.
जिन्हें चार ग्रुपों में बांटा गया है़ 18 दिसंबर से 12 फरवरी 16 तक खेले जाने वाले इस लीग में जूनियर वर्ग तथा वर्ग आपस में भिरेंगे़ लीग का पहला मैच आर्यन क्रिकेट क्लग रौलबाग एवं डुमरिया वरियर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया़ इस मैच की अंपायरिंग बिहार पैनल के अंपायर अररिया के दिलीप झा एवं पूर्णिया के नैयर अली ने की़ आर्यन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी ली़ बल्लेबाजी करते हुए आर्यन क्लब ने विरोधी टीम डुमरिया वारियर्स को 155 रनों का लक्ष्य दिया़ लक्ष्य का पीछा करते हुए डुमरिया ने 94 रन ही बना पाये़ आर्यन टीम ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को मैच में अपनी पकड़ बनाने का मौका ही नहीं दिया़
मैच के दौरान आर्यन क्लब ने बैटिंग, फिल्डिंग, बॉलिंग तथा अनुशासन हर क्षेत्र में बेहतरीन दिखे़ प्रथम मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के इंतजार आलम रहे़ इंतजार आलम ने विपक्षी टीम के चार विकेट चटका कर मैच को पलट दिया़ पूरे मैच के दौरान मौसम ने काफी साथ दियो़ धूप उगने की वजह से तापमान सामान्य रहा एवं खिलाडि़यों को भी कोई परेशानी नहीं हुई़ वहीं उद्घाटन के दौरान केडीसीए के सचिव शमीम अहमद उर्फ लाडले, कोषाध्यक्ष जंगी प्रसाद साह, वार्ड पार्षद कलीमुद्दीन समेत संदीप चक्रवर्ती, राज कुमार डोगरा आदि मौजूद थे़