गलत विषय का चयन करने पर छात्रों ने स्कूल का गेट किया बंद

129 छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे ठाकुरगंज : उच्च विधालय रुईधासा के 10वीं वर्ग की छात्र-छात्राओं ने आगामी मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय द्वारा गलत विषय चयनित किये जाने को अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए मंगलवार को जम कर बवाल काटा. इस दौरान बिद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर शिक्षकों को विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 4:16 AM

129 छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे

ठाकुरगंज : उच्च विधालय रुईधासा के 10वीं वर्ग की छात्र-छात्राओं ने आगामी मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय द्वारा गलत विषय चयनित किये जाने को अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए मंगलवार को जम कर बवाल काटा. इस दौरान बिद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर शिक्षकों को विद्यालय आने से रोक दिया गया.
मामला ग्रामीणों एवं अभिभावकों के दखल के बाद किसी तरह शांत हुआ. घटना के बाबत गुस्साये छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत 129 छात्र इस बार फरवरी में आयोजित होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें से 123 उर्दू भाषी परीक्षार्थी हैं. परन्तु हमें नन-हिंदी श्रेणी में न रख हिंदी श्रेणी में रखा गया है जो अनुचित हैं.
इस पूरे मामले पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसईबी,पटना) के नए आदेश आलोक में ऑनलाइन पंजीकृत छात्र-छात्राओं के विवरण में त्रुटि के समाधान के लिए बीएसइबी के वेबसाइट पर ऑनलाइन संशोधन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तक थी, उसे दिनांक 22 दिसंबर तक विस्तारित किया गया हैं. इस कारण घबराने की जरूरत नहीं है बीएसइबी के वेबसाइट में समय रहते इसमें सुधार कर दिया जायेगा. इस पर ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक से बुधवार यानि 21 दिसंबर तक सारे त्रुटि को दूर कर 22 दिसंबर को इसकी प्रिंट निकाल कर सभी परीक्षार्थियों को दिखाने की बात कही, ताकि ये अपने त्रुटिहीन चेक लिस्ट को देख ये सारे परेशानियों से दूर होकर आगामी मैट्रिक परीक्षा की अच्छी तरह तैयारी कर सकें.

Next Article

Exit mobile version