वाहनों पर नारा लिखे जाने के मामले में नौ लोग नामजद
50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किशनगंज : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को बंगाल की बसों एवं अन्य वाहनों में कालिख पोतने एवं ममता बनर्जी और टीएमसी पार्टी के विरुद्ध स्लोगन लिखने के मामले में 9 नामजद एवं 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध किशनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ थाना […]
50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
किशनगंज : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को बंगाल की बसों एवं अन्य वाहनों में कालिख पोतने एवं ममता बनर्जी और टीएमसी पार्टी के विरुद्ध स्लोगन लिखने के मामले में 9 नामजद एवं 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध किशनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ थाना कांड संख्या 570/16 के अंतर्गत चिंटू त्रिपाठी, धरमगंज, सुनील तिवारी मझिया, सुशांत दास रौलबाग, गणेश झा धरमगंज, कौशल कुमार साह डांगीबस्ती, शंभु उत्तरपाली, अरुण त्रिपाठी तेघरिया,
बवाई विश्वास नेपालगढ़ कॉलोनी, सोनू कर्ण शीतला मंदिर निवासी को धारा 147, 149, 341, 504, 447, 427, 353 भादवि के तहत नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ कांड के सूचक सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार भगवा झंडा लिए 50-60 की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता फरिंगोला चौक के समीप एनएच 31 पर पहुंचे़ इन लोगों ने बंगाल के बसों एवं अन्य छोटी बड़ी गाड़ियों में कालिख पोत दिया और अपशब्द भी लिखा़ युवकों ने कुछ वाहनों के शीशा को लाठी मार कर तोड़ दिया, जिससे बस यात्री काफी भयभीत थे़ पूरे प्रकरण को लेकर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी़ थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने कहा कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है़ जल्द सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़