ओवरब्रिज की मांग को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गलगलिया : सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेल खंड के अंतर्गत गलगलिया स्टेशन के समीप 246 नंबर गेट पर ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया और ओवरब्रिज की मांग करने लगे. ग्रामीणों में वीरेन सिकदार, भोला आउच, सटीक राय, कालीपद घोष, तापस आदि ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से बताया कि रेलवे द्वारा ब्रिज बनाया जा रहा है, इससे हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 4:18 AM

गलगलिया : सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेल खंड के अंतर्गत गलगलिया स्टेशन के समीप 246 नंबर गेट पर ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया और ओवरब्रिज की मांग करने लगे. ग्रामीणों में वीरेन सिकदार, भोला आउच, सटीक राय, कालीपद घोष, तापस आदि ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से बताया कि रेलवे द्वारा ब्रिज बनाया जा रहा है,

इससे हम लोगों को भविष्य में बहुत कठिनाई होगी़ हम लोग देवीगंज, सिंघियाजोत, डांगुजोत, रंगमुनी, डुब्बाजोत, हारीभीट्ठा, सोनापिंडी, रविंद्रपुर आदि गांव के लोगों को अंडर ग्राउंड ब्रिज बनने से भविष्य में परेशानी होगी़ अंडर ग्राउंड न बनाकर ओवर ब्रिज बनाया जाय. ग्रामीणों ने बताया कि आज कार्य को रोक दिया गया है और इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी को पूर्व में ही दे दी गयी थी. बताते चलें कि देवीगंज में हाई स्कूल, प्राइमरी स्कूल एवं कई कार्यालय भी है, जहां लोगों का आवागमन रोजाना होता है़

Next Article

Exit mobile version