दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
कोचाधामन : गुणवक्तापूर्ण शिक्षा को लेकर प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल मोहरा में चल रहे दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. समन्वयक द्वय जुनैद आलम ने बताया कि दोनों संकुल संसाधन अहमदनगर मौधो व मोहरा के विभिन्न स्कूल के वर्ग 3 से 5 के कुल 50 वर्ग शिक्षकों को बच्चे को […]
कोचाधामन : गुणवक्तापूर्ण शिक्षा को लेकर प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल मोहरा में चल रहे दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. समन्वयक द्वय जुनैद आलम ने बताया कि दोनों संकुल संसाधन अहमदनगर मौधो व मोहरा के विभिन्न स्कूल के वर्ग 3 से 5 के कुल 50 वर्ग शिक्षकों को बच्चे को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये प्रशिक्षण दी गयी. प्रशिक्षण के बाद सभी िशक्षकों को निर्देश दिया गया िक वे अपने अपने स्कूलों में जाकर बताए गए बातों को प्रस्तुत करें ़