19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज में चिकित्सक को आक्रोशित भीड़ से बचाते पुलिस जवान.

बहादुरगंज पीएचसी के चिकित्सक भी हड़ताल पर बहादुरगंज : चिकित्सकों की कथित लापरवाही के कारण मजदूर की मौत के बाद हंगामा के बाद दूसरे दिन गुरुवार को स्थानीय अस्पताल परिसर में दिन भर वीरानगी छायी रही. परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. अस्पताल में मरीजों की संख्या नहीं के […]

बहादुरगंज पीएचसी के चिकित्सक भी हड़ताल पर

बहादुरगंज : चिकित्सकों की कथित लापरवाही के कारण मजदूर की मौत के बाद हंगामा के बाद दूसरे दिन गुरुवार को स्थानीय अस्पताल परिसर में दिन भर वीरानगी छायी रही. परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. अस्पताल में मरीजों की संख्या नहीं के बराबर थी. इससे पहले हालात के मद्देनजर यहां अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर व अन्य सभी कर्मी किये गये दुर्व्यवहार के विरोध में विभाग के आलाधिकारी को सूचना दिये जाने के बाद
बहादुरगंज पीएचसी के…
हड़ताल पर चले गये है़ं चिकित्सक व कर्मचारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए गुरुवार को जिला मुख्यालय में योगदान दे दिया है़ जहां वे सरकारी कामकाज से अलग रहे. अस्पताल कर्मियों का कहना है कि समुचित सुरक्षा व्यवस्था व घटना में संलिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई के बाद ही वे लोग पुन: अपने कामकाज पर लौट सकेंगे. उधर प्रशासनिक सूत्रों की माने तो इस प्रकरण में संलिप्त सभी दोषियों को चिन्हित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है़
इसके बाद ही प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी़ मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सोहेल अहमद खां ने बताया कि हालात को देखते हुए हॉस्पिटल के सारे कर्मी सहमे-सहमे महसूस कर हड़ताल पर चले गये हैं व सिविल सर्जन कार्यालय किशनगंज में योगदान दे रखा है़ रही बात हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवा बाधित रहने की तो सभी को प्रशासनिक निर्णय का इंतजार है़ उधर गंभीर मसले पर पूछे जाने पर सिविल सर्जन डाॅ परशुराम प्रसाद ने पूरे प्रकरण में वहां के डॉक्टरों की कथित लापरवाही को सिरे से खारिज कर दिया एवं बताया कि हालात से डरे सहमे कर्मियों ने जिला मुख्यालय में शरण ले रखा है.
जहां तक सुचारू स्वास्थ्य सेवा शुरू करने का सवाल है तो प्रशासनिक ठोस पहल सुनिश्चित होते ही इसे बहाल कर दिया जायेगा़ इससे पहले परिसर अंतर्गत क्षतिग्रस्त सारे संसाधनों की जगह तत्काल जरूरतमंद फर्नीचर व अन्य सामानों की उपलब्धता हेतु प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो चुकी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें