कालाबाजारी की तो दुकान का रद्द होगा लाइसेंस
किशनगंजः प्रखंड क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर की जा रही खाद की कालाबाजारी को रोकने व किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक मुहैया कराने के उद्देश्य से बुधवार को स्थानीय भेरियाडांगी स्थित प्रखंड कार्यालय में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. सीओ सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय […]
किशनगंजः प्रखंड क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर की जा रही खाद की कालाबाजारी को रोकने व किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक मुहैया कराने के उद्देश्य से बुधवार को स्थानीय भेरियाडांगी स्थित प्रखंड कार्यालय में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई.
सीओ सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रखंड क्षेत्र की अधिकृत 40 उर्वरक दुकानों पर समिति अपनी पैनी नजर बनाये रखेगी व कालाबाजारी करने वाले प्रतिष्ठानों का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सभी प्रतिष्ठानों को अपनी अपनी दुकानों में स्टॉक व तालिका लगाना होगा ताकि भ्रम की स्थिति पैदा न हो.
बैठक के दौरान सदस्यों ने उर्वरक के रैक प्वाइंट निर्माण की मांग भी जोर शोर से उठायी. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार के साथ साथ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मुकेश वर्मा, अकबर अली, अंजार आलम, मो सुफियान, शिव नारायण यादवसहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.