छात्र-छात्राओं में लोकप्रिय हो रहा शतरंज

किशनगंज : शतरंज की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. अब अपने शहर के हर विद्यालय के विद्यार्थी इस खेल के प्रेमी बन चुके है. विद्यालयों के वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में अब शतरंज खेल को अलग से तबज्जों दी जा रही है तथा अलग से इस खेल करवाने की तिथि निर्धारित की जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 5:11 AM

किशनगंज : शतरंज की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. अब अपने शहर के हर विद्यालय के विद्यार्थी इस खेल के प्रेमी बन चुके है. विद्यालयों के वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में अब शतरंज खेल को अलग से तबज्जों दी जा रही है तथा अलग से इस खेल करवाने की तिथि निर्धारित की जा रही है.

डांगीबस्ती स्थित शिशु निकेतन विद्यालय में जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित की गयी नि:शुल्क ओपेन शतरंज प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौक उक्त बातों की जानकारी संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने दी. संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने कहा कि यह विद्यालय उन विद्यालयों मंे शामिल है जहां संघ द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थियों को शतरंज खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.